उत्तराखण्ड ज़रा हटके नैनीताल

डी एस बी परिसर में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ने किया गया झंडा रोहण…….

ख़बर शेयर करें -

नैनीताल- डी एस बी परिसर में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कुलपति प्रो दीवान सिंह रावत ने झंडा रोहन किया । इस अवसर पर राष्ट्रगान गाया गया रहा जय हिंद ,इंकलाब जिंदाबाद के नारों से गूजयायमान हुआ । कुलपति प्रो रावत ने परमवीर चक्र से सम्मानित वीरों को पुष्प अर्पित किया । इस अवसर पर एनसीसी आर्मी नए गार्ड ऑफ ऑनर दिया। कुलपति प्रो रावत ने कहा की सभी अपने कार्यों से देश सेवा करे जिससे भारत विकसित देश बन सके ।

 

यह भी पढ़ें 👉  दुष्कर्म एवं पॉक्सो के आरोपी भाजपा से निष्कासित मुकेश बोरा की जमानत याचिका पर नहीं हो पाई सुनवाई......

निदेशक प्री एल एम जोशी ने सभी का धन्यवाद किया । कार्यक्रम का संचालन शोध निदेशक प्रो ललित तिवारी ने किया । कार्य क्रम में सभी स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को श्रद्धांजलि दी गई तथा नमन किया गया ।एनसीसी नेवी एवं आर्मी के कैडेट्स ने एनसीसी सॉन्ग प्रस्तुत किया । मिस्ठान वितरण किया गया । कार्यक्रम में प्रो एल एस लोधियाल ,प्रो नीता बोरा शर्मा ,प्रो हरीश बिष्ट ,प्रो संजय पंत ,प्रो सतपाल बिष्ट ,प्रो चंद्रकला रावत ,प्रो सावित्री कैर ,

 

यह भी पढ़ें 👉  जिलाधिकारी ने  बुआखाल- रामनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर लगाए जा रहे रिफ्लेक्टर संबंधी कार्यो का किया स्थलीय निरीक्षण.......

प्रो चित्र पांडे ,प्रो राजीव उपाध्याय ,प्रो सुषमा टम्टा ,,प्री नीलू लोधियाल ,प्रो गीता तिवारी, डॉक्टर संतोष कुमार डॉक्टर विनीता फर्त्याल , सहित डीन,विभागाध्यक्ष ,प्रोफेसर ,एसोसिएट प्रोफेसर ,सहायक प्राध्यापक , शोधार्थी ,छात्र छात्राएं कर्म चारी गणेश बिष्ट ,जगदीश पपनै ,आनंद रावत , राजेंद्र ढैला ,नंदबल्लभ पालीवाल , डी एस बिष्ट ,अजय ,कुंदन ,आदि उपस्थित रहे

Leave a Reply