हल्द्वानी- मुख्य सड़कों पर जाम का कारण बनने वाले फड़, ठेले, रेहड़ी पर पुलिस कार्रवाई करेगी। पुलिस अब इसे लेकर सख्ती करने जा रही है। सिंधी चौराहे से सुशीला तिवारी अस्पताल तक ऑटो और ई-रिक्शा भी नहीं पार्क होंगे। इसके अलावा पुलिस पर्यटन स्थलों पर भी सख्ती करने को लेकर काम कर रही है। इसके लिए हर दिन अभियान चलेगा। एसपी ट्रैफिक और क्राइम का कार्यभार संभालने के बाद हरबंस सिंह ने बताया कि नैनीताल जिले में भीमताल से लेकर नरीमन चौराहे तक व अन्य स्थानों पर जहां-जहां डेस्टिनेशन प्वाइंट बने हुए हैं,
सभी जगहों पर सुरक्षा के लिहाज से जंबो पुलिस और मोबाइल हॉक टीम के सिपाही तैनात किए जाएंगे। काठगोदाम स्टेशन के बाहर ट्रैफिक और सिविल पुलिस के सिपाही लगाए जाएंगे जो जाम और भीड़ को कंट्रोल करेंगे। नैनीताल रोड, कालाढूंगी रोड, बरेली रोड और रामपुर रोड नगर निगम की सीमा तक सड़क किनारे फुटपाथ में फड़, रेहड़ी और ठेले नहीं लगेंगे। सुशीला तिवारी अस्पताल के पास हॉक तैनात की जाएगी। सिंधी चौराहे से लेकर रामपुर रोड तक सफेद पट्टी के बाहर ऑटो पार्क करने पर पाबंदी रहेगी। वहीं मुखानी स्थित निजी अस्पतालों के बाहर वाहन पार्क करने वालों पर भी चालानी कार्रवाई की जाएगी।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें