उत्तराखण्ड चमोली ज़रा हटके

गणतंत्र दिवस के शुभअवसर पर हिमांशू खुराना ने किया ध्वजारोहण जिलाधिकारी हिमांशू खुराना ने गणतंत्र दिवस पर दी जानकारियां

ख़बर शेयर करें -

गणतंत्र दिवस के शुभअवसर पर विभागों ने झांकियों का भी किया आयोजन

जूनियर हाईस्कूल गोपेश्वर की बालिकाओं ने दी। प्रस्तुति

हिमांशू खुराना ने दी जानकारियां यह वर्ष है चुनाव का वर्ष

चमोली-(जितेन्द्र कठैत) जनपद चमोली के मुख्यालय गोपेश्वर के पुलिस मैदान में गणतंत्र दिवस के शुभअवसर  पर जिलाधिकारी चमोली हिमांशू खुराना और पुलिस अधीक्षक ने ध्वजारोहण किया वही सम्बोधन में जिलाधिकारी हिमांशू खुराना ने यह जानकारियां दी कि यह वर्ष चुनाव का वर्ष है

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- सरकारी अस्पतालों में सस्ता हुआ इलाज, एक्सरे से लेकर सीटी स्कैन तक का देना होगा कम शुल्क.......

 

और सभी लोगों को इस मतदान महापर्व को सफल बनाना है जिसमे सभी जनमानस को कोविड का भी ध्यान रख कर मास्क को जरूर पहने।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- 16 साल की भतीजी के साथ जंगल में किया दुष्कर्म, नाबालिग ने पुलिस को बताई आपबीती.......

 

इस गणतंत्र दिवस के शुभवशर पर जनपद के सभी विभागों ने झांकियों का भी आयोजन किया और रंगा-रंग कार्यक्रम को जूनियर हाईस्कूल नेगवाड की बालिकाओं और जी,जी, आई सी गोपेस्वर की बालिकाओं ने प्रस्तुति दी ।

Leave a Reply