उत्तराखण्ड ज़रा हटके लालकुआं

थर्टी फर्स्ट और फर्स्ट जनवरी को लेकर अलर्ट मोड पर पुलिस…..

ख़बर शेयर करें -

शराब पीकर हुड़दंग मचाने वालो पर की जाएगी आवश्यक कानूनी कार्येवाही…

 

लालकुआं-थर्टी फर्स्ट और फर्स्ट जनवरी को लेकर पुलिस अलर्ट मोड पर है क्योंकि यूपी दिल्ली सहित अन्य राज्यों से भारी संख्या में पर्यटक पहाड़ों की ओर रुख कर रहे हैं। इसकी जानकारी पुलिस क्षेत्राधिकारी अभिनय चौधरी ने अपने कार्यालय में पत्रकारों को दी। उन्होंने कहा कि थर्टी फर्स्ट और फर्स्ट जनवरी के मौके पर रूट डायवर्जन के तहत

यह भी पढ़ें 👉  डीएसबी परिसर में मनाया गया शिक्षक दिवस……..

 

रुद्रपुर से रामपुर रोड होकर सीधे हल्द्वानी जाने वाली गाड़ियां लालकुआं होकर गुजर रही हैं और हल्द्वानी बाईपास के माध्यम से सीधे काठगोदाम को जाएंगी। जिससे कि ट्रैफिक का दबाव हल्द्वानी शहर पर कम हो सकेगा। उन्होंने बताया कि इसके लिए कोतवाली पुलिस और यातायात पुलिस को लगातार गश्त करने के निर्देश दिए गए हैं

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- 16 साल की भतीजी के साथ जंगल में किया दुष्कर्म, नाबालिग ने पुलिस को बताई आपबीती.......

 

इसके अलावा नियमित गश्त भी पुलिस द्वारा की जा रही है ताकि शराब पीकर हुड़दंग न मंचाएं यदि ऐसा कोई करते हुए पाया जाता है तो उनके विरुद्ध आवश्यक कानूनी कार्येवाही भी की जाएगी। इस दौरान उन्होंने समस्त क्षेत्रवासियों को थर्टी फर्स्ट और नववर्ष की शुभकामनाएं भी दीं

Leave a Reply