फूटाकुआं में एक पिता को छेड़छाड़ का विरोध करने पर तीन युवकों ने दिन दहाड़े चाकुओं से गोदकर मरणासन्न कर दिया। मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। वहींए अन्य आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है। औरैया जिले के अजीतमल कोतवाली क्षेत्र में फूटाकुआं के पास एक क्लीनिक पर युवक पर चाकुओं से किए गए हमले के मामले में पत्नी की तहरीर पर पुलिस ने चार के खिलाफ हत्या के प्रयास की रिपोर्ट दर्ज की है। वहीं देर शाम पुलिस ने मुख्य आरोपी कबीरम को गिरफ्तार कर चाकू बरामद कर ली है।
घायल की पत्नी ने कोतवाली में कबीरमए सुंदरमए विनय व अरविंद निवासी शाहपुर तुमरिया के खिलाफ पति पर जानलेवा हमला करने का आरोप लगा रिपोर्ट दर्ज कराई है। आरोप लगाया कि गांव में लगातार चोरियां हो रही थी। इसको लेकर गांव के कुछ लोगों के साथ पति भी एक जुलाई को घर के बाहर संदिग्ध लोगों पर नजर बनाए हुए थे। इसी बीच कबीरम संदिग्ध हालात में घूमता दिखाए तो पुलिस को सूचना देकर उसे पकड़वा दिया था। इसके बाद से कबीरम व उसके परिवार के लोग रंजिश मान रहे थे। लगातार परिवार व उसके पति को धमकियां दी जा रही थी। बुधवार सुबह 11 बजे क्लीनिक पहुंच कर पति पर चाकुओं से हमलाकर मरणासन्न कर दिया।
सीओ अजीतमल भरत पासवान ने बताया कि मुख्य आरोपी कबीरम को गिरफ्तार किया गया है। वहीं उसके पास से वारदात में प्रयोग की गई चाकू भी बरामद कर ली गई है। वहींए अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस की टीम दबिश दे रही है। जल्द ही गिरफ्तार कर लिए जाएंगे। मुख्य आरोपी से पूछताछ की जा रही है। हमलावर ने क्लीनिक पर मौजूद युवक पर सरेआम चाकुओं से हमलाकर क्षेत्र में दहशत फैला दी। घायल के शरीर पर गर्दन से लेकर पेट तक करीब ने 10 वार किए गए थे। इस बात का उल्लेख पत्नी ने पुलिस को दी गई तहरीर में भी उल्लेख किया है।
घायल का सैफई में इलाज चल रहा है। जहां पर हालत नाजुक बताई जा रही है। पिता पर सरेआम चाकुओं से हमला होने के बाद दोने बेटियां व परिवार दहशत में है। परिवार के लोगों ने पुलिस पर देर से कार्रवाई करने का आरोप लगाया। साथ ही अब सुरक्षा की मांग की है। बेटियों ने बताया कि कबीरम उन्हेंए भाई व परिवार को धमकियां देता था। इस बात की शिकायत करने पर भी अंजाम भुगतने के लिए कहता था।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें