उत्तराखण्ड ज़रा हटके पोड़ी

राष्ट्रीय एकता दिवस पर अपर जिलाधिकारी ईला गिरी ने कलेक्ट्रेट परिसर में अधिकारियों व कार्मिकों को दिलाई शपथ…..

ख़बर शेयर करें -

पौड़ी- राष्ट्रीय एकता दिवस पर अपर जिलाधिकारी ईला गिरी ने कलेक्ट्रेट परिसर में अधिकारियों व कार्मिकों को शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के रूप में हर वर्ष राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया जाता है। अपर जिलाधिकारी ने कहा कि सरदार पटेल ने भारतीय रियासतों को देश में मिलाने पर महत्वपूर्ण योगदान निभाया है।

उन्होंने देश के लिए उनके असाधारण कार्यों के लिए उन्हें हमेंशा याद किया जाता है, उन्होंने भारत को एकजुट रखने के लिए कड़ी मेहनत की थी। उन्होंने कलेक्ट्रेट परिसर में उपस्थित अधिकारी व कार्मिकों को राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखने को कहा। इसके अलावा समस्त कार्यालयों, तहसील,

यह भी पढ़ें 👉  पुलिस ने कस्बा श्रीनगर में आमजन में सुरक्षा की भावना प्रबल करने एवं सौहार्दपूर्ण माहौल कायम करने हेतु निकाला फ्लैग मार्च......

विकासखंडों में भी राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ ली गई। इस मौके पर उपजिलाधिकारी स्मृता परमार, खनन अधिकारी रवि नेगी, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी अजीत रावत, मनोज रावत, सहायक नाजिर मेहबान सिंह सहित निशा, सीमा, शेखर, कविता व अन्य अधिकारी व कार्मिक उपस्थित थे।

Leave a Reply