उत्तराखण्ड क्राइम रुद्रपुर

चुनावी रंजिश के चलते दिया गया फायरिंग की घटना को अंजाम, फायरिंग में प्रयुक्त अवैध असलहे किए बरामद…..

ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर- महोली गांव थाना केलाखेड़ा में दो पक्षो के बीच फायरिंग की घटना के सम्बन्ध में सूचना प्राप्त हुई थी जानकारी करने पर ज्ञात हुआ हुआ कि एक पक्ष से सुखबीर सिंह उर्फ गोरखा व दूसरे पक्ष से गिन्दर व रजत भण्डारी (पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष) पूर्व में एक साथ रहते थे व छात्र संघ चुनाव में एक साथ किसी प्रत्याशी को चुनाव लड़ाते थे किन्तु गत वर्ष के बाजपुर छात्रसंघ चुनाव में रजत भण्डारी एव असके साथियों द्वारा सुखवीर सिंह उर्फ गोरखा से अलग होकर अपने अलग प्रत्याशी प्रशान्त भट्ट को खड़ा किया व उसका समर्थन किया

 

जिसमें प्रशान्त भट्ट विजय हुआ जिससे दोनो पक्ष एक दूसरे से रंजीश रखने लगे व आये दिन एक दूसरे से लड़ाई झगड़ा का बहाना ढुढने लगे । इसी के मध्येनजर कल दिनांक 20.02.2024 की प्रातः गोरखा पक्ष का लवप्रीत अपने ट्रेक्टर ट्राली लेकर महोली गांव को जा रहा था तो महोली गांव के रास्ते में रजत भण्डारी, गिन्दर व उसके अन्य साथियो द्वारा लवप्रीत का टैक्टर ट्राली रोककर घेर लिया जिस पर लवप्रीत द्वारा अपने साथियो सुखवीर सिंह उर्फ गोरखा आदि अन्य को मौके पर बुला लिया।

यह भी पढ़ें 👉  जिलाधिकारी उदयराज सिंह की अध्यक्षता में आमजन की समस्याओं के निराकरण हेतु किया गया् तहसील दिवस का आयोजन......

 

सुखवीर सिंह उर्फ गोरखा पक्ष व अन्य द्वारा हमसाज होकर दो गाडियो में मौके पर पहुंचे जिस पर दोनो पक्षो द्वारा एक दूसरे के ऊपर फायरिंग की गयी जिसमें दोनो पक्षो के लोगो को गोलिया लगी रजत भण्डारी व गिन्दर पक्ष की तरफ से गोरखा व अन्य के विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत कराया गया मुकदमा पंजीकृत के बाद अभियुक्तगणो की गिरफ्तारी हेतु सभी सम्भावित स्थानों पर ताबडतोड़ दबिश दी गयी

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- बाजार क्षेत्र मे शौचालय बनाने की मांग

 

व अभियोग पंजीकरण के 6 घण्टे बाद थाना आईटीआई क्षेत्र श्यामपुर पुलिया के पास से अभियुक्त सुखवीर उर्फ गोरखा 2-जितेन्द्र गिल 3-लवप्रीत 4- अमित मेहरा को से गिरफ्तार किया गया अभियुक्त सुखवीर उर्फ गोरखा के कब्जे से एक अदद तमंचा 315 बोर व अभियुक्त जितेन्द्र गिल के कब्जे एक अदद फैक्ट्री मेड पिस्टल 32 नाजायज बरामद किया गया अभियुक्तगणो को माननीय न्यायालय पेश किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग टीम ने देह व्यापार में सम्मिलित 03 महिलाओं सहित 09 व्यक्तियों को किया गिरफ्तार……

 

नाम पता अभियुक्तगण – 1-सुखबीर सिंह उर्फ गोरखा पुत्र मनजीत सिंह निवासी ग्राम बरहनी नई सडक हजीरा थाना बाजपुर उम्र 31 वर्ष 2-जितेन्द्र सिंह गिल पुत्र जसवीर सिंह निवासी किलामोड हजीरा थाना बाजपुर जिला उधम सिंह नगर उम्र 30 वर्ष

3-लवप्रीत सिंह पुत्र दारा सिंह निवासी हजीरा थाना बाजपुर उम्र 31 वर्ष

4-अमित मेहरा पुत्र हीरा सिंह निवासी झारखण्डी बरहैनी थाना बाजपुर जिला उधम सिंह नगर उम्र 22 वर्ष

बरामदगी-

1-अभियुक्त सुखबीर उर्फ गोरखा के कब्जे से एक अदद तमंचा 315 बोर

2-अभियुक्त जितेन्द्र गिल के कब्जे एक अदद फैक्ट्री मेड पिस्टल 32 नाजायज

Leave a Reply