काशीपुर-देश में बीते दिनों भाजपा की राष्ट्रीय प्रवक्ता नूपुर शर्मा द्वारा विवादित टिप्पणी के बाद बुधवार को मुस्लिम समाज के आक्रोशित लोग एकत्र हुए और गिरफ्तारी की मांग करते हुए विरोध प्रकट किया तथा बाद में उपजिलाधिकारी के माध्यम से देश के महामहिम राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन सौंपा। इसी के तहत बुधवार को काशीपुर में शहर के मोहल्ला अल्ली खां चौक में एकत्र हुए तमाम लोगों ने अपना विरोध जताया,
जिसके बाद समाज के एक प्रतिनिधिमंडल ने उपजिलाधिकारी अभय प्रताप सिंह से मिलकर देश के महामहिम राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन सौपा। ज्ञापन के माध्यम से समाज के प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि शीघ्र ही नूपुर शर्मा और नवीन जिंदल को गिरफ्तार कर कठोर कार्यवाही की जाए। इस दौरान लोगों ने आरोप लगाया कि इन दोनों ही लोगों ने देश का माहौल खराब करने का काम किया है।
मुस्लिम रहनुमाओं का यह भी कहना था कि हम हर दुख तकलीफ सहन कर सकते हैं। लेकिन अपने नबी हजरत मोहम्मद सल्लल्लाहो अलेही वसल्लम की शान में गुस्ताखी किसी भी रुप में बर्दाश्त नहीं कर सकते लिहाजा ऐसी टिप्पणी करने वालों के खिलाफ भारत सरकार को सख्त कदम उठाने चाहिए। जिससे इस तरह के कामों की कोई पुनरावृति न करते हुए देश के माहौल को खराब न करे।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें