उत्तराखण्ड काशीपुर ज़रा हटके

नूपुर शर्मा के विवादित बयान पर विरोध जताते हुए आक्रोशित मुस्लिमो ने की गिरफ्तारी की मांग…

ख़बर शेयर करें -

काशीपुर-देश में बीते दिनों भाजपा की राष्ट्रीय प्रवक्ता नूपुर शर्मा द्वारा विवादित टिप्पणी के बाद बुधवार को मुस्लिम समाज के आक्रोशित लोग एकत्र हुए और गिरफ्तारी की मांग करते हुए विरोध प्रकट किया तथा बाद में उपजिलाधिकारी के माध्यम से देश के महामहिम राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन सौंपा। इसी के तहत बुधवार को  काशीपुर में शहर के मोहल्ला अल्ली खां चौक में एकत्र हुए तमाम लोगों ने अपना विरोध जताया,

 

यह भी पढ़ें 👉  जगंल में खेला गया बड़ा खेल, लालकुआँ-वन तस्कर जंगल के रक्षकों के साथ मिलीभगत कर काट दिए 15 बेशकीमती खैर के पेड़…..

जिसके बाद समाज के एक प्रतिनिधिमंडल ने उपजिलाधिकारी अभय प्रताप सिंह से मिलकर देश के महामहिम राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन सौपा। ज्ञापन के माध्यम से समाज के प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि शीघ्र ही नूपुर शर्मा और नवीन जिंदल को गिरफ्तार कर कठोर कार्यवाही की जाए। इस दौरान लोगों ने आरोप लगाया कि इन दोनों ही लोगों ने देश का माहौल खराब करने का काम किया है।

यह भी पढ़ें 👉  कुमाऊं विश्वविद्यालय संघ कूटा ने डीएसबी के पांच विद्यार्थियों को असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर चयनित होने पर दी शुभकामनाएं.......

 

मुस्लिम रहनुमाओं का यह भी कहना था कि हम हर दुख तकलीफ सहन कर सकते हैं। लेकिन अपने नबी हजरत मोहम्मद सल्लल्लाहो अलेही वसल्लम की शान में गुस्ताखी किसी भी रुप में बर्दाश्त नहीं कर सकते लिहाजा ऐसी टिप्पणी करने वालों के खिलाफ भारत सरकार को सख्त कदम उठाने चाहिए। जिससे इस तरह के कामों की कोई पुनरावृति न करते हुए देश के माहौल को खराब न करे।

यह भी पढ़ें 👉  विधायक शिव अरोरा के आश्वासन के बाद रुद्रपुर महाविद्यालय की तालेबंदी कर रहे छात्र- छात्राओं का धरना हुआ समाप्त......

Leave a Reply