उत्तराखण्ड पर्यटन हल्द्वानी

अब एक ही जगह पर लगाई फूड वैन तो होगी कार्रवाई…..

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानीफूड वैन मामले में हाईकोर्ट की सख्ती के बाद अब जिला, नगर निगम प्रशासन भी हरकत में आ गया है। नगर निगम क्षेत्र में अब कोई भी फूड वैन रात को सड़क किनारे खड़े नहीं रहेगी। सड़क किनारे फूड वैन रात को मिली तो नगर निगम वैन को जब्त कर लेगा। आरटीओ फूड वैन का परमिट, टैक्स की भी जांच करेंगे।

डीएम धीराज गर्ब्याल ने बताया कि जिले में फूड वैन संचालन के लिए नीति बनाई जा रही है। कहा कि जांच में सामने आया है कि रात के समय भी फूड वैन सड़क किनारे खड़ी की जा रही है। कहा कि कई फूड वैनों के पास न तो परमिट हैं न ही टैक्स जमा किया हुआ है।

यह भी पढ़ें 👉  सरकार के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन…….

डीएम धीराज गर्ब्याल ने बताया कि इसके लिए नीति बनाई जा रही है। अब आरटीओ विभाग की इन फूड वैन के प्रपत्रों की जांच करेगा। खाद्य सुरक्षा विभाग भी देखेगा कि फूड वैन में सफाई के क्या मानक हैं वही नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय ने बताया कि कोई भी फूड वैन सड़क किनारे रात को मिली तो उसे जब्त किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सड़क किनारे फूड वैन एक जगह अधिक समय के लिए भी खड़ी नहीं होंगी।

Leave a Reply