
हल्दूचौड़- लाल बहादुर शास्त्री राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय हल्दूचौड़ के नवम् दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ प्राचार्य प्रोफेसर डॉ. सीमा श्रीवास्तव, मुख्य अतिथि लालकुआं नगर पंचायत अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह लोटनी, अति विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ समाजसेवी हेमवती नन्दन दुर्गापाल, क्रीड़ा सचिव प्रोफेसर डॉ. राजकुमार सिंह और समारोहक प्रोफेसर ललित मोहन पाण्डे ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर मार्च पास्ट की सलामी के साथ क्रीड़ा प्रतियोगिताओं के शुभारंभ की घोषणा विगत वर्ष की चैम्पियन नेहा बिष्ट को मशाल देकर की। प्रतियोगिताओं के 200 मीटर बालक और बालिका वर्ग दौड़ में कुनाल बोरा प्रथम, सूरज मौर्य द्वितीय, अमित शर्मा तृतीय और बालिका वर्ग में दिया प्रथम, आस्था राणा द्वितीय, बबीता जोशी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 400 मीटर बालक वर्ग दौड़ में सूरज मौर्य प्रथम, अंकित पाण्डे द्वितीय, पुनितेश तृतीय और बालिका वर्ग में खुशी आर्या प्रथम, ज्योति जमनाल द्वितीय, इशा उप्रेती तृतीय स्थान पर रही। लंबी कूद प्रतियोगिता में पुनितेश द्विवेदी प्रथम, जितेश मिश्रा द्वितीय, ओमपाल तृतीय और नेहा बिष्ट प्रथम, रंजनी जोशी द्वितीय, ज्योति जमनाल तृतीय रहे। गोला फेक प्रतियोगिता में राहुल थापा, राहुल सिंह, बलदेव कोहली, पूजा गोस्वामी, नीलम जेठा और पल्लवी क्रमशः बालक और बालिका वर्ग में प्रथम, द्वितीय और तृतीय रहे।
बैडमिंटन बालक वर्ग प्रतियोगिता में राहुल गोस्वामी, क्षितिज जोशी, लोकेश और बालिका वर्ग में नेहा बिष्ट, मीमांसा पाण्डे, मीनाक्षी बिष्ट ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया। टेबिल टेनिस सिंगल बालक वर्ग में आकाश शर्मा और बालिका वर्ग में रंजनी जोशी विजेता रहे। शतरंज प्रतियोगिता बालक वर्ग में विशाल जोशी विजेता और बालिका वर्ग में मनीषा बिष्ट विजेता रहे। बैडमिंटन डबल बालक वर्ग में राहुल गोस्वामी और क्षितिज जोशी की जोड़ी विजेता एवं कार्तिक रजवार और अमित शर्मा की जोड़ी उपविजेता रही, बालिका वर्ग बैडमिंटन डबल में नेहा बिष्ट और मीनाक्षी बिष्ट की जोड़ी विजेता एवं मीमांसा पाण्डे और आकांशा खरका उपविजेता रही। खो-खो प्रतियोगिता में बालिका वर्ग की खुशी आर्य टीम और पुरुष वर्ग की इंद्रजीत सिंह बिष्ट की टीम विजय रही। कैरम प्रतियोगिता में संजना यादव और प्रियंका कर्ष एवं बालक वर्ग में राजेंद्र शर्मा और अमित सिंह की टीम विजय रही। रस्सा कसी प्रतियोगिता में पूजा गोस्वामी की टीम विजय रही और बालक वर्ग में इंद्रजीत सिंह बिष्ट की टीम विजय रही। 50 मीटर दौड़ में सूरज मौर्य प्रथम, जितेश मिश्रा द्वितीय, बलदेव कोहली तृतीय और बालिका वर्ग में खुशी आर्या प्रथम, नेहा बिष्ट द्वितीय और आस्था राणा तृतीय रही। बॉलीबॉल प्रतियोगिता में थापा और क्षितिज जोशी की टीम विजयी रही। वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिताओं में प्राध्यापकों और कर्मचारियों के मध्य भी रस्सा कसी जैसी अनेकों अनेक प्रतियोगिताओं का आयोजन महाविद्यालय के खेल मैदान में किया गया।
वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के अवसर पर बालक और बालिका वर्ग के विजेता और उपविजेता प्रतिभागियों को प्राचार्य और मुख्य अतिथि द्वारा प्रमाण पत्र के साथ स्वर्ण पदक, रजत पदक और कांस्य पदक से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय प्राचार्य प्रोफेसर डॉ. सीमा श्रीवास्तव, क्रीड़ा अधिकारी प्रोफेसर राजकुमार सिंह, डॉ. संजय काण्डपाल, डॉ. गीता तिवारी पाण्डे, डॉ. मनोज कुमार जोशी, डॉ. मंजू जोशी, डॉ. राजेन्द्र कुमार सनवाल, डॉ. जयचंद्र कुमार गौतम, डॉ. अनीता सिंह, डॉ. बीना मथेला, डॉ. तारा भट्ट, डॉ. बिपिन चन्द्र जोशी, डॉ. कल्पना शाह, डॉ. अजीत कुमार सैनी, डॉ. इन्द्र मोहन पन्त, डॉ. प्रदीप मंडल, डॉ. मनोज कुमार पंत, डॉ. भगवती देवी, डॉ. पूनम मियान, डॉ. सरोज पंत, डॉ. हेमलता गोस्वामी, डॉ. प्रदीप कुमार, डॉ. वीरेन्द्र सिंह दानू, डॉ. जगत सिंह बिष्ट, डॉ. रीता दुर्गापाल, डॉ. कमला पाण्डे, डॉ. चंद्रकांता और वार्षिक क्रीड़ा समिति के समस्त विभागों के प्राध्यापक, कर्मचारी, छात्र-छात्राएं, निवर्तमान छात्रसंघ के पदाधिकारी और निर्णायक मण्डल के रैफरी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन समारोहक प्रोफेसर ललित मोहन पाण्डे, डॉ. अरुण कुमार चतुर्वेदी और डॉ. हेम चन्द्र पाण्डे द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।

