उत्तराखण्ड गदरपुर ज़रा हटके

राष्ट्रीय क्याकिंग,केनोइंग प्रतियोगिता हेतु चल रही तैयारियों का किया स्थलीय निरीक्षण…

ख़बर शेयर करें -

गदरपुर-जिलाधिकारी युगल किशोर पंत ने 22 से 25 अगस्त तक आयोजित होने वाली राष्ट्रीय क्याकिंग,केनोइंग प्रतियोगिता के सफल आयोजन हेतु चल रही तैयारियों का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने स्थलीय निरीक्षण के दौरान निर्देशित करते हुए कहा कि प्रतिभागियों की सुरक्षात्मक दृष्टि से रेस्क्यू के लिए 200, 500 व 1000 मीटर पर एनडीआरएफ, एसडीआरएफ की टीमें तैनात की जाएं, इसके साथ ही सुरक्षात्मक दृष्टि से पुलिस विभाग द्वारा इवेंट के दौरान महिला व पुरुष पुलिस कर्मियों की तैनाती की जाए।

ट्रेक इंचार्ज बादल हरि हरनु ने बताया कि अभी तो कन्फर्मेशन के अनुसार 24 राज्यों की टीमें प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर रहीं हैं। उन्होंने बताया कि 5000, 1000, 500, 200 मीटर इवेंट में प्रतियोगिताऐं आयोजित होंगी और इसके साथ ही स्टैंडअप पेडलिंग, केनो पोलो प्रतियोगिता का डेमोस्ट्रेशन भी होगा। उन्होंने बताया कि इवेंट में 4 सदस्यीय ज्यूरी टीम के साथ ही 34 व्यक्तियों का तकनीकी स्टाफ भी होगा।

यह भी पढ़ें 👉  प्रोजेक्ट गौरव का चार दिवसीय कार्यशाला का आयोजन......

जिलाधिकारी ने अधिशाषी अधिकारी नगर पंचायत को पानी, साफ- सफाई, शौचालय की पूरी व्यवस्था रखने, साफ सफाई के लिए कर्मचारी तैनात करने के साथ ही पर्याप्त मात्रा में डस्टबिन रखने के निर्देश दिए। उन्होंने विद्युत विभाग को बिजली की निर्बाध व्यवस्था करने के साथ ही इमरजेंसी हेतु विद्युत जनरेटर की भी व्यवस्था करने के निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें 👉  लक्ष्यों को पूर्ण करने के लिए तेजी से कार्य करें- जिलाधिकारी……

उन्होंने तहसीलदार को चिन्हित पार्किंग स्थल में सभी व्यवस्थाएं पूरी करने के निर्देश दिए। उन्होंने सिंचाई विभाग को कार्यक्रम क्षेत्र में झाड़ियों, घास-फूस की सफाई कराने के निर्देश दिए। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए कि एंबुलेंस व दवाइयों के साथ टीम तैनात रखने के निर्देश दिए। उन्होंने प्रतिभागियों के रुकने के स्थानों पर भी, बिजली, पानी व सफाई व्यवस्था व्यवस्थित रखने के निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें 👉  किसके दबाव में मुकेश को गिरफ्तार नहीं कर रही पुलिस, अहम सुबूतों से भरा पड़ा है आरोपी का मोबाइल

निरीक्षण के द्वारा एडीएम जय भारत सिंह, डिप्टी कमांडेंट एनडीआरएफ रवि शंकर, उत्तराखंड ओलंपिक खेल एसोसिएशन के सचिव डीके सिंह, उप जिलाधिकारी प्रत्युष सिंह, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी उमा शंकर नेगी, जिला पूर्ति अधिकारी तेजबल सिंह,जिला पर्यटन विकास अधिकारी पीके गौतम आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply