उत्तराखण्ड नानकमत्ता

नानकमत्ता पुलिस द्वारा अवैध कच्ची शराब का कारोबार व बिक्री करने वाले अभियुक्तों को 50 लीटर कच्ची शराब के साथ किया गिरफ्तार..

ख़बर शेयर करें -

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  द्वारा जनपद में नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत  पुलिस अधीक्षक नगर  व  क्षेत्राधिकारी खटीमा  के पर्यवेक्षण तथा थानाध्यक्ष नानकमत्ता के नेतृत्व में की गई कार्यवाही !

 

 

 

01= कल दिनांक 16/10/2022 को मुखबिर की सूचना पर ग्राम खैराना प्राथमिक विद्यालय के पास से अभियुक्त चरन सिंह पुत्र सुरेन सिंह निवासी डोहरा सिसईखेड़ा थाना नानकमत्ता जिला उधम सिंहनगर के कब्जे से एक सफेद रंग के जरीकेन में 25 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद किया गया जिस पर थाना हाजा में मुकदमा Fir No.243 / 2022 धारा 60( 1)आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया!

यह भी पढ़ें 👉  किच्छा चीनी मिल का उद्घाटन चढ़ा राजनीति की भेंट

 

 

 

02= मुखबिर की सूचना पर ग्राम टुकड़ी से अभियुक्त पाला सिंह पुत्र भोला सिंह निवासी ग्राम टुकड़ी थाना नानकमत्ता जिला उधम सिंहनगर के कब्जे से एक काले रंग के रबर टयूब में 25 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद किया गया जिस पर थाना हाजा में मुकदमा Fir No. 244 / 2022 धारा 60( 1)आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया!
अग्रिम कार्यवाही की गई!

यह भी पढ़ें 👉  निकाय चुनाव में बचा कुछ ही समय शेष, हर कोई ठोक रहा अपनी दावेदारी……

 

 

 

पुलिस टीम
1= थानाध्यक्ष  देवेंद्र गौरव
2=उ0 नि0 दीवान सिंह बिष्ट
3=उ0 नि0 दरवान सिंह
4=का0=नवनीत कुमार
6=का0 =आनन्द राम
7= का0=नवीन बमेठा
8=का0= हरीश गिरी

Leave a Reply