नैनीताल- उत्तराखंड के काशीपुर से नैनीताल घूमने आ रहे पर्यटकों की कार देर रात अनियंत्रित होकर 20 फीट गहरी खाई में गिर गई। घटना में चार लोग घायल हो गए। काशीपुर से नैनीताल घूमने आ रहे पर्यटकों की कार शनिवार देर रात अनियंत्रित होकर 20 फीट गहरी खाई में गिर गई।
कार की खाई में गिरने की आवाज पर पॉलीटेक्निक छात्रावास में रह रहे छात्रों ने घटना की सूचना पुलिस को दी और स्वयं भी मौके पर पहुंचे। घटना में चार लोग घायल हो गए। कोतवाली पुलिस ने घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए बीडी पांडे अस्पताल पहुंचाया।
बीडी पांडे अस्पताल के चिकित्सक ने बताया कि एक पर्यटक के सिर पर दो टांके आए। तीन लोग मामूली रूप से घायल हुए है जिन्हें उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है। घायलों को खाई से बाहर निकलने छात्र सरफराज, गोपाल मेहरा, नंदन सिंह रावत, गोपाल सिंह, निवर्तमान सभासद भगवत सिंह रावत भी शामिल रहे।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें