Breaking News

अखिल एकता उद्योग व्यापार मंडल ने एसएसपी नैनीताल को ज्ञापन देकर कार्यवाही की मांग की…. हल्द्वानी में फर्जी बैंक खातों से साइबर ठगी का बड़ा खुलासा, शातिर गैंग के 6 सदस्य गिरफ्तार “राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की 76 वीं पुण्यतिथि, महानगर कांग्रेस ने की श्रद्धांजलि अर्पित”……. “राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की 76 वीं पुण्यतिथि, महानगर कांग्रेस ने की श्रद्धांजलि अर्पित”……. काशीपुर में संदीप सहगल ने अपने कांग्रेस के कार्यकर्ताओं द्वारा निकाली आभार मौन पदयात्रा…… राष्ट्रपति महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर काशीपुर को गद्दा मुक्त सड़कें उपलब्ध कराना मेरी प्राथमिकता रहेगी : दीपक वाली

नैनीताल बैंक की नई पहल- बैंकिंग ऑन व्हील्स को हल्द्वानी महापौर जोगेंद्र पाल सिंह रौतेला ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया…

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

नैनीताल बैंक हल्द्वानी ने अपनी ‘बैंकिंग ऑन व्हील्स’ वाहन का अनावरण किया…..

हल्द्वानी-(अरीश सिद्दीकी) ‘बैंकिंग ऑन व्हील्स’ पहल बैंक रहित स्थानों में बैंकिंग सेवाएं प्रदान करने के लिए एक पायलट परियोजना का हिस्सा है। इसका मुख्य उदेश्य ग्राहकों को बैंकिग की आधारभूत सुविधाएं जैसे बचत खाता, चालू खाता और ऋण संबंधित सुविधाएं पहुंचना है। वाहन शुरुवाती चरण में हलद्वानी में संचालित होगा।

 

और प्रत्येक स्थान पर एक निर्दिष्ट अवधि के लिए संचालित किया जायेगी। भविष्य में बैंक की योजना इस बैंकिंग ऑन व्हील्स के माध्यम से बैंकिंग सुविधाएं नैनीताल एवम् उसके आस पास के ग्रामीण क्षेत्रों तक पहुँचाना हैं ताकि और क्षेत्र जहाँ बैंक नहीं हैं बैंकिंग सुविधाओ से वंचित ना रहे और देश का हर एक नागरिक बैंकिंग सुविधाओ का लाभ उठा सके।

 

इस अवसर पर ‘बैंक ऑन व्हील’ वाहन को हरी झंडी दिखाकर महापौर डा. जोगेंद्र पाल सिंह रौतेला ने MBPG College शाखा से शुभारंभ किया। वही महापौर ने इस योजना को बैंक रहित क्षेत्रों के लिए अच्छी पहले बताई।

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!