(निकाय चुनाव) – पल-पल करवटें बदल रही हल्द्वानी की सियासत, डोर-टू-डोर प्रचार में निकले प्रत्याशी…..

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। (शेर अफगन) चुनाव प्रचार शुरू होते ही सियासी दलों और निर्दलीय प्रतियाशियों ने अपने पक्ष में चुनाव प्रचार करना शुरू कर दिया है। सियासी दलों के नेता अपने चुनावी सिंबलों, पंपलेट आदि लेकर डोर-टू-डोर प्रचार करने में जुटे हैं। साथ ही अपने सोशल मीडिया पर भी नेताओं का चुनाव प्रचार देखा जा सकता है।

निकाय चुनावों की रणभेरी बजने के बाद नामांकन आदि पूर्ण हो चुके हैं। अब मेयर व पार्षद के प्रतियाशियों में चुनाव प्रचार की होड़ सी मची हुई है। पार्षद अपने क्षेत्र में चुनाव कर रहे हैं वहीं मेयर के प्रतियाशी तीन विधानसभा क्षेत्रों को नाप रहे हैं।

डोर-टू-डोर प्रचार के दौरान लोगों को हाथ जोड़कर और तमाम वादे किये जा रहे हैं। उम्मीदवारों के साथ-साथ उसके समर्थक भी डोर-टू-डोर दस्तक देने में तुले हैं। प्रचार के दौरान महिलाओं की भी अच्छी-खासी भीड़ देखने को मिल रही है। उम्मीदवारों ने प्रचार के लिए टुक-टुक आदि भी लगा रखे हैं जो कालोनियों आदि में जाकर उनके प्रचार में लगे हुए हैं। इधर मेयर के प्रत्याषी भी अपने चुनाव चिहन के साथ घूमते हुए नजर आने लगे हैं। प्रायः अभी अपने पड़ोस के क्षेत्रों में ही ये अभी सीमित हैं और आने वाले दिनों में इनके चुनाव का दायरा बढ़ने की संभावना है।

इधर भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस अपने मेयर प्रतियाशी के समर्थन में बड़े नेताओं को उतार सकता है। भाजपा की तरफ से ऐसे नेताओं की लिस्ट भेजी जा चुकी है जो चुनावों में मतदाताओं पर असर डाल सकते हैं। कांग्रेस भी इस मामले में पीछे नहीं है। कांग्रेस सूत्रों के अनुसार हल्द्वानी में आने वाले दिनों में कुछ बड़े नेताओं को चुनावी प्रचार में उतारा जा सकता है।

चुनाव प्रचार के बीच देखने में आ रहा है कि उम्मीदवार तमाम लुभावने नारों के साथ कालोनी और षहर के कायाकल्प का दावा करते भी नहीं थक रहे हैं। मसलन कालोनी में नाली बनाने, सफाई, नशा मुक्ति, पार्क आदि की व्यवस्था करने, शहर में ट्रांचिंग ग्राउंड की व्यवस्था सुचारू करने आदि पर ज्ञान देते हुए नहीं थक रहे हैं।

सोशल मीडिया पर भी सक्रिय हुए नेताजी….

हल्द्वानी। नेताओं को सोषल मीडिया की अहमियत मालूम है, इसलिए अधिकर नेताओं के सोषल अंकाउट पर आजकल चुनावी प्रचार दिख रहा है। नेताओं के फेसबुक पेज, इंस्टाग्राम, एक्स आदि प्लेटफार्म पर उनके चुनाव प्रचार और उपलब्धियों का बखान करने वाली पोस्टें दिख जा रही हैं। यहां तक की नेताजी कोरोना काल के दौरान किये गये अपने पुण्य की भी गाथा का बखान करने में पीछे नहीं हैं। इधर नेताओं ने सोशल मीडिया में अपने साथियों और समर्थकों के अकाउंट से भी उनकी जानकारी शेयर की जा रही हैं।

नये उम्मीदवारों के सामने प्रचार की चुनौती….

हल्द्वानी। मेयर पद पर नये उम्मीदवारों के लिए तीन विधानसभा और दो लाख चालीस हजार लगभग मतदाताओं के बीच पहुंच बनाना आसान नहीं है। राष्ट्रीय दलों को छोड़कर निर्दलीय प्रतियाशियों के लिए ये चुनौती से कम नहीं है। इधर चुनावी विष्लेशक भी मानकर चल रहे हैं कि जो दल प्रचार में आगे रहेगा, सीट निकालना उसके लिए आसान हो जायेगा।

प्रचार में साथ दिख रहे हैं दिग्गज….

हल्द्वानी। भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के बड़े नेता अपने प्रत्याशी के प्रचार में अभी साथ-साथ दिख रहे हैं। भले ही बड़े नेताओं के बीच अक्सर मतभेद की खबरें चर्चाओं में रहती हैं लेकिन अभी इनकी एकजुटता इन दलों को राहत दिला सकता है।

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!