उत्तराखण्ड ज़रा हटके रुद्रपुर

स्वच्छ भारत मिशन का दावा करने वाले नगर निगम के अधिकारी शिकायत करने के बाद भी नहीं कर रहे सुनवाई….

ख़बर शेयर करें -

मुस्लिम बहुमूल्य कालौनियो में फैलीं गंदगी से रोजदार परेशान

महापौर रामपाल सिंह और नगर आयुक्त विशाल मिश्रा से मौखिक रूप से की गई थी शिकायत

कांग्रेस पार्षद मधु शर्मा की बैरुखी से वार्ड में गंदगी का साम्राज्य स्थापित

रुद्रपुर-(एम सलीम खान) नगर निगम रुद्रपुर की बैरुखी से तंग गांधी कालोनी वार्ड नंबर 27 में कूड़े और गंदगी के ढेर लगे हैं। जबकि इस कालौनी में अधिकांश मुस्लिम समुदाय निवास करता है। मौजूदा समय में मुस्लिम समुदाय के पवित्र रमजान माह अंतिम दौर में हैं। लेकिन इस वार्ड में फैली गंदगी से रोजदारों का जीवन दुश्वार हो गया है। आपकों बता दें कि इस वार्ड से कांग्रेस की पार्षद मधु शर्मा निर्वाचित हैं। लेकिन उनकी बैरुखी का आलम यह है कि चुनाव जीतने के बाद मधु शर्मा ने आज तक वार्ड वासियों का हाल चाल जानने का प्रयास नहीं किया।इस मामले की मौखिक शिकायत मेयर रामपाल सिंह और नगर निगम रुद्रपुर के मुख्य नगर आयुक्त विशाल मिश्रा सहित पार्षद मधु शर्मा से की गई थी।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- पत्नी और नवजात की मौत के सदमे में जहर खाकर दे दी जान, शोक में डूबा परिवार.....

 

लेकिन कोरे आश्वासन ही मिलें।नगर निगम और पार्षद की इस बैरुखी से नाराज़ वार्ड वासियों ने कड़ी प्रतिक्रिया जताई है। इस मामले वरिष्ठ अधिवक्ता सना उल्लाह खान ने कहा कि नगर निगम के अधिकारी और वार्ड पार्षद मुस्लिम कालोनी होने के कारण यहां सफाई व्यवस्था की ओर कोई तवज्जो नहीं दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि रमजान के महीने में पूरे वार्ड में गंदगी और कूड़े का साम्राज्य स्थापित हो गया। वही वरिष्ठ पत्रकार एम सलीम खान ने बताया कि उन्होंने इस मामले की शिकायत मेयर रामपाल सिंह, मुख्य नगर आयुक्त विशाल मिश्रा सहित मुख्यमंत्री पोर्टल पर दर्ज कराई थी। लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- दुष्कर्म के आरोपी भाजपा नेता की बड़ी मुश्किलें, बोरा के खिलाफ एक और महिला आई सामने......

 

वही समाजसेविका  अंजुम खान का कहना है कि इस वार्ड से पार्षद एक महिला है, जिन्हें सोचना चाहिए कि रोजदार महिलाएं खुद ही गली में साफ सफाई का काम खुद कर रही है। इसके अलावा एक अन्य महिला हसीन जहां ने कहा कि इस बार निगम चुनावों में कांग्रेस पार्षद को वार्ड वासी सबक सिखाने का काम करेंगे। इसी वार्ड के रहने वाले मनोज रोहित ने कहा कि निगम पार्षद की घौर लापरवाही के चलते वार्ड में बनी नालियों में कचरा जमा हो गया है। जिससे जान लेवा बदबू आने से रोजदारों को दिक्कतों आ रही है। जिम्मेदार वार्ड पार्षद अपनी जिम्मेदारियों को पूरा करने में असफल साबित हुई है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- चुनाव से पहले अखाड़ा बना एमबीपीजी कॉलेज, छात्र को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा.......

 

उन्होंने कहा कि आगामी निगम चुनावों में किसी जिम्मेदार व्यक्ति को चुनाव जिताने का काम किया जाएगा। आपकों बता दें कि वार्ड में फैली गंदगी और कूड़े से स्थानीय लोगों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है।लोग खुद ही इस वार्ड में साफ सफाई की व्यवस्था कर रहे हैं। अक्सर सुबह देखा जा सकता है कि वार्ड की महिलाएं खुद ही साफ सफाई करती दिखाई देंगी। हैरानी इस बात है कि निगम के जिम्मेदार अधिकारियों ने शिकायत के बाद भी कोई अहम भूमिका नहीं निभा रहे हैं। जिससे नगर निगम प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े किए जा रहे।

Leave a Reply