खटीमा में मिसाइल अटैक पर मॉक ड्रिल: आपदा प्रबंधन की तत्परता का उत्कृष्ट प्रदर्शन….

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

खटीमा – उत्तराखंड के खटीमा में शुक्रवार को आयोजित एक मॉक ड्रिल ने आपदा प्रबंधन की तत्परता को परखा। जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया के निर्देशानुसार, “मिसाइल अटैक” पर आधारित इस अभ्यास में विभिन्न विभागों की समन्वित प्रतिक्रिया का परीक्षण किया गया।

मुख्य घटनाएं:

  • लोहिया हेड गेस्ट हाउस और पावर हाउस कॉलोनी में एल.पी. लाइन व हेलीपैड आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हुए।
  • नगला तराई शहीद स्मारक गेट के निकट फॉरेस्ट एरिया में आगजनी की घटना हुई।

राहत कार्य:

  • SDRF ने लोहिया हेड से 10 घायलों को रेस्क्यू किया।
  • NDRF ने पावर हाउस कॉलोनी से 6 लोगों को सुरक्षित निकाला।
  • वन विभाग ने फॉरेस्ट एरिया में आग पर काबू पाया।

प्रशासनिक उपस्थिति:

  • पुलिस अधीक्षक उत्तम सिंह नेगी, उप जिलाधिकारी रविंद्र सिंह बिष्ट, और जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी उमाशंकर नेगी सहित अन्य अधिकारियों ने इस मॉक ड्रिल की निगरानी की।

समीक्षा और निर्देश:

  • इंसिडेंट कमांडर पंकज कुमार उपाध्याय ने सभी टीमों की ब्रीफिंग की।
  • अधिकारियों ने उपकरणों की नियमित जांच और 15 दिनों में एक रिफ्रेश मीटिंग आयोजित करने के निर्देश दिए।

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!