उत्तराखण्ड रुद्रपुर

मेयर रामपाल सिंह सहित भाजपा के नेताओं पर लगा नजूल भूमि हड़पने का आरोप उपजिलाधिकारी सदर प्रत्युष सिंह को सौंपा ज्ञापन

ख़बर शेयर करें -

 

करोड़ों की जमीन को हड़पने का रचा षड्यंत्र

 रुद्रपुर- (एम सलीम खान) (राधा कुंड बचाओ संघर्ष समिति ने जोरदार प्रदर्शन कर डीएम को संबोधित ज्ञापन एसडीएम प्रत्युष सिंह को सौंपा)-(अवैध रूप से पेड़ काटने का आरोप लगाया) रुद्रपुर सत्ता के नशें में मदमस्त भाजपा के कुछ रसूखदार नेता रुद्रपुर स्थित शैलेजा फार्म की करोड़ों की जमीन को हड़पने का षड्यंत्र कर रहे हैं। जिसके विरोध में कल राधा कुंड बचाओ संघर्ष समिति के सदस्यों ने नगर में ज़ोरदार प्रदर्शन कर जिलाधिकारी युगल किशोर पंत को संबोधित एक ज्ञापन उपजिलाधिकारी सदर प्रत्युष सिंह को सौंपा। ज्ञापन में समिति के सदस्यों ने रुद्रपुर के कुछ भाजपा नेताओं पर आरोप लगाया कि सत्ता के नशें में चूर कुछ भाजपा नेता प्राचीन हिन्दू धर्म की संस्कृति को खुर्द बुर्द कर राधा कुंड और गोशाला के लिए चयनित भूमि को हड़पने का षड्यंत्र कर रहे हैं। इस मामले में रुद्रपुर नगर निगम के मेयर रामपाल सिंह सहित भाजपा नेता विकास शर्मा और उनके करीबियों पर संगीन आरोप लगाएं गये है। ज्ञापन में कहा कि की प्राचीन काल के राधा कुंड का अस्तित्व को छिन्न-भिन्न कर कुछ भाजपा नेता सत्ता की आड़ में शैलजा फार्म की इस जमीन को हड़पने का षड्यंत्र कर रहे हैं। वही उन्होंने कहा कि पुरातत्व विभाग ने भी अपनी जांच पड़ताल में इस बात की पुष्टि की है कि वहां प्राचीन काल से राधा कुंड स्थापित हैं। वही इसके अलावा इस जमीन पर गौशाला भी स्थापित हैं। इसके अलावा आक्रोशित लोगों ने बताया कि नगर निगम रुद्रपुर के मेयर रामपाल सिंह ने गौशाला के सेवक बालक नाथ की कुटिया पर अवैध रूप से कब्जा कर वहां अपने वाहन चालक को बसा दिया है। वही उन्होंने कहा कि मेयर रामपाल सिंह अपने पद का नाजयाज लाभ उठाते हुए शहर भर का गन्दा कूड़ा राधा कुंड और गोशाला में डालकर वहां अपने नजदीकी भाजपा नेताओं को कब्जा करने की शह दे रहे हैं। वही उपजिलाधिकारी सदर प्रत्युष सिंह ने कहा कि ज्ञापन में अंकित बिंदुओं का परीक्षण करने के बाद इस मामले में कार्रवाई की जाएगी। ज्ञापन देने वालों में टिवंकल शुक्ला, राजेश बंसल,बेला मंगल सिंह, राजेश यादव, मुख्तार अहमद, बिजेंद्र पांडे सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।

Leave a Reply