उत्तराखण्ड ज़रा हटके रुद्रपुर

विधायक शिव अरोरा ने की नगर आयुक्त से वार्ता, अब गाँधी पार्क के चारो ओर भूमिगत पार्किंग का टेंडर होगा निरस्त…….

ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर- विधायक शिव अरोरा ने आपने कार्यालय गाँधी पार्क के विषय संबधित प्रेस वार्ता कर अपनी बात रखी. विधायक शिव अरोरा बोले जी – 20 दौरान एनएच की जद मे आये व्यापारियो को हटाए जाने के बाद गाँधी पार्क के दीवार से लगे हिस्से पर समाचार पत्र के माध्यम से जानकारी मिली नगर निगम द्वारा गाँधी पार्क के चारो ओर भूमिगत पार्किंग का टेंडर निकाला गया, जिसपर विधायक शिव अरोरा से उस समय उजाड़े गये व्यापारियो ने मुलाक़ात की ओर गाँधी पार्क के चारो ओर भूमिगत पार्किंग का विरोध प्रकट कर  विषय रखा व साथ हीं आपने पुनर्वास की बात कही ,

 

यह भी पढ़ें 👉  मनवीर कौर चैरिटेबल ट्रस्ट के सदस्यों द्वारा बच्चों के बीच पहुंचकर बच्चों को पिज्जा इटालियन लेकर मनाया गया बाल दिवस……

तो वही विधायक शिव अरोरा ने पत्रकार वार्ता के दौरान के दौरान व्यापारियों के बीच मे हीं उनकी इस माग को सही माना ओर मौके पर हीं टेंडर सम्बंधित विषय पर दूरभाष पर नगर आयुक्त के चार्ज पर कार्यरत शिप्रा जोशी से वार्ता कर गाँधी पार्क के चारो ओर भूमिगत पार्किंग के टेंडर को निरस्त करने की बात कही तो नगर आयुक्त ने विधायक शिव अरोरा के निर्देश अनुसार उक्त टेंडर को निरस्त करने की प्रकिया को प्रारम्भ करने की बात कहीं ओर बताया की समाचार पत्र के माध्यम से टेंडर निरस्तीकरण  संबधित प्रकशित कर दिया जायेगा वही विधायक शिव अरोरा बोले यह बिलकुल व्यवहारिक नहीं है  की उसके चारों ओर भूमिगत पार्किंग बनाई जाए यह व्यापारियों  की भावनाओं को ठेस पहुंचाने जैसा है,

यह भी पढ़ें 👉  मानव से प्रेम ही ईश्वर प्रेम है- निरंकारी सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज

 

हमने नगर आयुक्त से वार्ता का टेंडर को निरस्त करने हेतु निर्देशित कर दिया, जल्द जल्द समाचार पत्र के माध्यम से ओके टेंडर का निरस्तीकरण हो जाएगा।  वही विधायक शिव अरोरा ने बताया की जी – 20 के दौरान हटाएंगे गये राममनोहर लोहिया, मार्किट समोसा मार्किट के व्यापरियो के पुनर्वास  हेतु वैडिग जॉन जो नगर निगम के सामने बन रहा है उसमे उनको बसाये जाने को लेकर नगर आयुक्त को कहा अगले 60 दिन मे उनके पुनर्वास करने की व्यवस्था,वह अगले 10 दिन में अलॉटमेंट प्रकिया प्रारंभ करने हेतु निर्देशित किया। विधायक बोले 150 से अधिक व्यापरियो उस समय हटाएंगे गये थे

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड पुलिस भर्ती में महिलाओं के अधिकारों पर हनन बढ़ती मंहगाई बेरोजगारी स्मार्ट मीटर लगाने के विरोध में राज्य सरकार के खिलाफ प्रदर्शन पुतला दहन …..

 

उनको समय सीमा के अंदर वह पुनर्वास प्रक्रिया प्रारंभ कर दी जाएगी ऐसा नगर निगम द्वारा आश्वस्त किया गया है। विधायक बोले क्यों ऐसा देव जनहित व जनता के भावनाओं के अनुरूप उसी के चलते उन्होंने पार्किंग टेंडर निरस्त करने के निर्देश दे दिए गये है,साथी उजाड़े गये व्यापारियों का पुनर्वास जल्द से जल्द हो इसके लिए भी नगर निगम को निर्देशित किया।

Leave a Reply