उत्तराखण्ड ज़रा हटके रुद्रपुर

विधायक ने एनएच अधिकारियों के साथ की बैठक जल्द ही शहर में बनेंगे फुटओवर ब्रिज

ख़बर शेयर करें -

जल्द ही शहर में बनेंगे छः फुटओवर ब्रिज विधायक शिव अरोरा……

रुद्रपुर- विधायक शिव अरोरा नेशनल ऑथरिटी ऑफ इंडिया NHAI के अधिकारियों के साथ अपने कैम्प कार्यालय पर बैठक की। वही बैठक के दौरान एनएच से चल रहे कार्य के सन्दर्भ में विधायक शिव अरोरा ने विस्तारपूर्वक अधिकारियों संग चर्चा वार्ता की। आपको बता दे की विधायक शिव अरोरा के प्रयासों से और उस समय के तत्कालीन सांसद भगत सिंह कोश्यारी को लिखित चिट्टी लिखी थी जिसमे रुद्रपुर शहर के बीचों बीच जाने वाले एनएच 87 रामपुर- काठगोदाम राजमार्ग निर्माण में इंद्रा चोक से कलेक्टर के पास उतरने वाले बॉक्सनुमा फ्लाईओवर बनना था,जिसके अस्तित्व में आने से रुद्रपुर शहर दो भागों में बट जाता उसको कैंसिल करवाने का कार्य उनके प्रयास से सम्भव हो पाया।2019 में जब सांसद अजय भट्ट बने उस समय रुद्रपुर शहर में जाम की स्थिति को देखते हुए उस समय के भाजपा ज़िला अध्यक्ष और वर्तमान में रुद्रपुर शहर के विधायक शिव अरोरा ने रुद्रपुर शहर के बाहर एक रिंग रोड का प्रस्ताव अजय भट्ट के माध्यम से नितिन गडकरी को भेज था।जिसे सांसद अजय भट्ट  ने गम्भीरता से लेते हुए इस रिंग रोड के निर्माण कार्य को केंद्र सरकार से हरी झंडी दिलवा दी थी।जिसके लिये विधायक शिव अरोरा ने क्षेत्र के सांसद वर्तमान में केंद्रीय राज्य मंत्री अजय भट्ट और प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार प्रकट किया। जिनके रुचि के चलते 1084 करोड़ की लागत से बनने वाली रिंग रोड के कार्य का रास्ता साफ हुआ।

यह भी पढ़ें 👉  सरकार के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन…….

 

वही विधायक शिव अरोरा ने रिंग रोड के निर्माण के संदर्भ में अधिकारियों से मौजूदा स्थिति पर चर्चा की जिसमे बताया गया की यह रिंग रोड भमरोला से एनएच 74 से प्रारंभ होते हुए डिबडिब्बा कोलाड़िया होते हुए सिडकुल पारले चोक हाईटेंशन लाइन के पास से पंतनगर रोड एनएच 87 पर जाकर मिलेगा। जिसमे मौजूदा समय मे जमीन अधिग्रहण को लेकर नोटिफिकेशन का कार्य पूर्ण हो गया है और इसके टेंडर की प्रक्रिया का कार्य प्रगति पर है। वही विधायक शिव अरोरा ने विभागीय अधिकारियों को कहा टेंडर कार्य अगले माह पूर्ण होते ही इसके निर्माण के कार्य मे तेजी लाना सुनिश्चित करे।आपको बता दे की विधायक शिव अरोरा ने रिंग रोड 21.4 किलोमीटर का होगा और  इसके कार्य आरंभ होते ही निश्चित रूप से आने वाले समय में रुद्रपुर शहर में लगने वाले बड़े वाहनों के जाम और आये दिन इनसे होने वाली दुर्घटना में कभी कमी आयेगी।वही बैठक में विधायक शिव अरोरा ने इंद्रा चोक से डीडी चौक के बीच लगने वाले जाम को लेकर भी अधिकारियों से वार्ता की जिसमे विभाग को कहा गया इंद्रा चौक से डीडी चौक तक मौजूदा समय मे डिवाडर के दोनों ओर 7-7 मीटर रोड है जिसमे 2 मीटर और बड़ा के 9 -9 मीटर कर दिया जाये। जिस पर विभाग ने सहमति जताते हुए कहा कि उनके द्वारा रोड के दोनों ओर 2-2 मीटर की इंटरलॉकिंग टाइल्स लगाने का कार्य अगले एक माह में टेंडर करवा के शुरू कराने हेतु प्रयास किया जायेगा। वही विधायक शिव अरोरा इन मार्ग में आने वाले विद्युत के पोल शफ्टिंग के लिये भी एनएच अधिकारियों को प्रस्ताव बनाकर विद्युत विभाग को भेजने को कहा गया।निश्चित रूप से विधायक ने कहा इससे जाम की स्थिति में काफी सुधार होने की उमीद है वही इंद्रा चौक के आकार को तीन मीटर छोटा करने के लिए भी विधायक शिव अरोरा ने वार्ता की जिससे इंद्रा चोक पर लगने वाले जाम में भी कमी आये।बैठक के दौरान विधायक शिव अरोरा ने शहर की बढ़ती आबादी और रुद्रपुर दोनो एनएच पर चलने वाले ट्रैफिक को देखते हुए छः स्थानों पर फुटओवर ब्रिज निर्माण का प्रस्ताव दिया गया था।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- सरकारी अस्पतालों में सस्ता हुआ इलाज, एक्सरे से लेकर सीटी स्कैन तक का देना होगा कम शुल्क.......

 

जिस पर अधिकारियों ने बताया की उनके निर्माण हेतु टेंडर प्रक्रिया में है अगले माह तक टेंडर प्रक्रिया पूर्ण होने पर इसके निर्माण कार्य को शुरू कर दिया जायेगा जिसमे कलेक्टर ,सिडकुल,डीडी चौक,इंद्रा चौक तीनपानी डाम मेडिसिटी हॉस्पिटल और गाबा चौक पर इन फुटओवर ब्रिज के निर्माण होने हैं जिनके निर्माण से पैदल चलने वाले लोगो को एक ओर से दूसरी ओर जाने और जाम से बचने में निजाद मिलेगी।वही बैठक में विधायक शिव अरोरा ने एनएच 74 पर चल रहे सर्विस रोड के निर्माण कार्य मे तेजी लाने और जगह जगह अधूरे पड़े नाले के निर्माण और वाटर लॉकिंग की समस्या के निवारण के लिये अधिकारियों को निर्देशित किया और साथ ही फ्लाईओवर के नीचे एलाइंस कालोनी को जाने वाली सर्विस रोड के जर्जर हालत को देखते हुए इसके पुनः निर्माण को प्राथमिकता के आधार पर कराने के लिये निर्देशित किया।वही जाफपुर में एनएच 74 पर पानी निकासी की समस्या के समाधान के लिये भी अधिकारियों को निर्देशित किया। विधायक शिव अरोरा ने कहा उनके द्वारा लगातार हर क्षेत्र में एक बेहतर रुद्रपुर के संकल्प को ध्यान में रखते हुए कार्य किया जा रहा है और निश्चित रूप से रुद्रपुर की महान जनता ने उनको सेवा का जो अवसर मिला है उस पर पूरा खरा उतरने की दिशा में लगातार कार्य किया जा रहा है। बैठक में एनएच पीडी योगेंद्र शर्मा, इंजीनियर अक्षत, एनएच 74 प्रोजेक्ट इंजीनियर राजकुमार आदि शामिल रहे।

Leave a Reply