
कोटद्वार- डॉ.पी.द. ब. हिमालयन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार के रसायन विज्ञान विभाग में रसायन विज्ञान विभागीय परिषद के तत्वधान को विभिन्न विषयों जैसे मानसिक स्वास्थ्य पर सोशल मीडिया का प्रभाव, नवीनीकरण उर्जा, आर्थिक और पर्यावरण प्रभाव, व शिक्षा में कृत्रिम बुद्धिमत्ता कई कार्यक्रम जैसे वाद-विवाद प्रतियोगिता , पोस्टर प्रतियोगिता, व निबंध प्रतियोगिता का आयोजन डॉ.पी.द. ब. हिमालयन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार के रसायन विज्ञान विभाग में रसायन विज्ञान विभागीय परिषद के तत्वधान में विभिन्न विषयों जैसे मानसिक स्वास्थ्य पर सोशल मीडिया का प्रभाव, नवीनीकरण उर्जा, आर्थिक और पर्यावरण प्रभाव, व शिक्षा में कृत्रिम बुद्धिमत्ता कई कार्यक्रम जैसे वाद-विवाद प्रतियोगिता , पोस्टर प्रतियोगिता, व निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमे लगभग 54 विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया।
इस अवसर पर विभागीय परिषद में कार्यक्रम संयोजक डॉ. सुरेश कुमार, ने कहा है कि इस प्रकार के कार्यक्रमों में अधिक से अधिक छात्रों को प्रतिभाग करना चाहिए।इस अवसर पर रसायन विज्ञान के विभाग अध्यक्ष डॉ. अभिषेक गोयल ने छात्रों को विज्ञान में ज्यादा से ज्यादा रुची लेकर अध्ययन करने के लिए प्रोत्साहित किया तथा सभी का धन्यवाद व्यक्त किया। इस अवसर पर रसायन विभाग के डॉ. रंजना सिंह, डॉ. नीरज कुमार, डॉ. रीना क्यारीक्वाल ने विशेष रुप से सहयोग किया। इन प्रतियोगियों में निर्णायक मंडल के सदस्यों के रूप में डॉ. रंजना सिंह, डॉ.मुकेश रावत, डॉ. कपिल थपलियाल, डॉ. नीरज कुमार, डॉ. रीना क्यारीक्वाल, आदि ने निर्णायक जज की भूमिका निभाई।

