Breaking News

घायलों से मिलने पहुंची मंत्री रेखा आर्या, जाना हाल; बेहतर इलाज देने के दिए निर्देश…….

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी- महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्या ने मंगलवार को यहां डॉ. सुशीला तिवारी चिकित्सालय पंहुचकर मारचूला बस हादसे के सभी आठ घायलों का हाल जाना। घायलों से उन्होंने बात भी की। उन्होंने चिकित्सकों से भी घायलों के स्वास्थ्य की जानकारी ली। इस दौरान मंत्री ने कहा कि सरकार की पहली प्राथमिकता घायलों का बेहतर इलाज और उन्हें हर संभव मदद देना है।

 

यदि किसी घायल को हायर सेंटर भेजने की जरूरत होगी तो एयर एंबुलेंस की मदद ली जाएगी। उन्होंने सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हुए चिकित्सकों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। चिकित्सकीय टीम ने उन्हें बताया कि सभी घायलों के स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है।

 

मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अरुण जोशी ने मंत्री को बताया कि मंगलवार को एक घायल को एयर एंबुलेंस से ऋषिकेश एम्स भेजा गया है। बाकी का इलाज चल रहा है। बताया कि मुख्यमंत्री भी समय समय पर सभी घायलों के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ले रहे हैं। इस मौके पर सिटी मजिस्ट्रेट एपी बाजपेयी समेत कई अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!