उत्तराखण्ड ज़रा हटके रुद्रपुर

वोटर चेतना महाअभियान को लेकर हुई भाजपा कार्यालय पर विधानसभा बैठक…….

ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर- भारतीय जनता पार्टी राष्ट्र व प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर  रुद्रपुर विधानसभा का वोटर चेतना महाअभियान कार्यक्रम की बैठक भाजपा जिला कार्यालय बिगवाड़ा में सम्पन्न हुई , बैठक में मुख्य वक्ता के रूप के हरियाणा के पूर्व महामंत्री संगठन व भाजपा नेता  सुरेश भट्ट का मार्गदर्शन हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ  दीप प्रज्वलन कर शुभारंभ हुआ। वही बैठक में स्वागत भाषण भाजपा जिला अध्यक्ष कमल जिंदल ने दिया

जिसमे वोटर चेतना अभियान को बूथ स्तर तक ले जाने व पूरे जिले में नये वोटर जोड़ने व नये मतदाता की पहचान कर उनका वोट बनवाने हेतु कार्य होगा। वही बैठक में मुख्य वक्ता के रूप में आये सुरेश भट्ट ने कहा राष्ट्रीय एव प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर वोटर चेतना अभियान की शुरुआत पार्टी द्वारा की गई है जिसको बूथ स्तर तक ले जाने का कार्य हमारे बूथ के अध्यक्ष बीएलए शक्तिकेन्द्र सयोंजक के द्वारा किया जाना है, जिसमे वार्ड वार्ड बस्ती बस्ती इस महाअभियान को लेकर जाना है जिसमे नये नये वोटर को खोजने व जिनकी उम्र 18 वर्ष हो गयी है

यह भी पढ़ें 👉  कांवड़ मेले की सुरक्षा व्यवस्थाओं को परखने स्वयं पहुँचे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह......

उनके वोट बनाने का कार्य हमारे सभी कार्यकर्ताओं द्वारा घर घर जाकर किया जाना है । जिससे आने वाले लोकसभा चुनाव में अधिक से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सके , सुरेश भट्ट बोले निश्चित रूप से यह अभियान हर घर सम्पर्क कर ही सम्भव हो पायेगा ओर हमारा प्रयास होना चाहिए अपने अपने क्षेत्रों में नये वोटर खोज सके। उन्होंने कहा कार्यकताओ के अथक प्रयासों से यह अभियान सम्भव हो पायेगा ओर हमको उमीद है हम इस वोटर चेतना अभियान के साथ अधिक से अधिक लोगो को जोड़ पाएंगे। बैठक में प्रदेश मंत्री विकास शर्मा ने कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए इस वोटर चेतना महाअभियान कार्यक्रम सफल बनाने की अपील की।

यह भी पढ़ें 👉  श्री नीलकंठ कांवड़ मेला में पुलिस का बिछड़े शिवभक्तों को मिलाने का क्रम अनवरत जारी……

इस दौरान कार्यक्रम का सफल संचालन भाजपा जिला महामंत्री अमित नारंग व भाजपा नेता कुंदन राठौर द्वारा किया गया । इस दौरान जिला अध्यक्ष कमल जिंदल, प्रदेश मंत्री विकास शर्मा, मेयर  रामपाल सिंह, उत्तम दत्ता, डी एन यादव, मण्डल अध्यक्ष हरीश भट्ट, धर्म सिंह कोली, भारतभूषण चुघ, कुंदन राठौर, अनमोल विर्क, गजेन्द्र प्रजापति, धीरेन्द मिश्रा, मयंक कक्कड़, सुनील ठुकराल, राधेश शर्मा, राजेश जग्गा, मनोज मदान, नुक्ताप्रसाद, परवेज खान, स्वाति शर्मा, सुनील यादव, बिट्टू चौहान, सुशील चौहान, सुनील बाल्मीकि, सन्तोष पाल, सत्यपाल गंगवार, भीमसेन, अर्पित सिंह, नेत्रपाल मौर्य, शाहखान , मदन दिवाकर, गोविंद शर्मा, जगजीत सिंह, सुदर्शन विश्वास, आयुष चिलाना, गुड्डू पासवान, राज परगाई व अन्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply