उत्तराखण्ड रुद्रपुर सियासत

डीएम पंत की अध्यक्षता में पोस्टल बैलेट की गणना के लिए बैठक संपन्न..

ख़बर शेयर करें -

रूद्रपुर-(एम् सलीम खान) विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 को निष्पक्ष व पारदर्शी सम्पन्न कराने के उद्देश्य से कलेक्ट्रेट के वीसी हॉल में जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी युगल किशोर पंत की अध्यक्षता में पोस्टल बैलेट की गणना हेतु गणना सुपरवाईजर, गणना सहायक एवं माईक्रो ऑबर्जवर की नियुक्त हेतु प्रथम रेंडमाईजेशन सम्पन्न हुआ।

 

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- पीड़िता ने मुकेश बोरा की गिरफ्तारी न होने पर दी आत्मदाह की धमकी, कहा- 24 घंटे में करें गिरफ्तार

जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया विधानसभा जसपुर, काशीपुर, बाजपुर, गदरपुर, रूद्रपुर, किच्छा, सितागंज, नानकमत्ता की 04-04 टेबल हेतु 04-04 गणना सुपरवाईजर, 08-08 गणना सहायक, 04-04 माईक्रो ऑबर्जवर तथा खटीमा विधानसभा की 07 टेबल हेतु 07 गणना सुपरवाईजर, 14 गणना सहायक, 07 माईक्रो ऑबर्जवर नियुक्त किये गये है। उन्होने बताया जनपद की 09 विधानसभाओं हेतु लगने वाले कुल 39 टेबल के सापेक्ष 39 गणना सुपरवाईजर, 78 गणना सहायक, 39 माईक्रो ऑबर्जवर नियुक्त किये गये है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी-बनभूलपुरा में 100 से ज्यादा घरों पर लगे लाल निशान, सर्वे के बाद अब चलेगा बुलडोजर......

 

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी ललित नारायण मिश्र, जिला विकास अधिकारी डा0 महेश कुमार, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी दीपक जौहरी, एसडीएम प्रत्युष सिंह, जिला सहायक निर्वाचन अधिकारी आर0एस0 अधिकारी सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply