मीना शर्मा ने घर-घर तुलसी अभियान के तहत प्रदान किए तुलसी के पौधे….

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

 रुद्रपुर-सावन के दूसरे सोमवार को उत्तराखंड प्रदेश महिला कांग्रेस कमेटी की वरिष्ठ उपाध्यक्ष और रुद्रपुर नगर पालिका परिषद की पूर्व चेयरपर्सन मीना शर्मा घर-घर तुलसी अभियान के तहत ट्रांजिट कैंप शिव नगर स्थित  चामुंडा मंदिर पहुंची जहां उन्होंने मंदिर में पूजा अर्चना करने के पश्चात शिवलिंग पर जलाभिषेक किया lबाद में उपस्थित सैकड़ों लोगों को विशेषकर महिलाओं को उन्होंने अपने अभियान के तहत तुलसी के पौधे प्रदान किए यहां  शर्मा ने अपने संबोधन में भगवान शिव और तुलसी के महत्व का विशेष वर्णन किया  शर्मा ने कहा कि भगवान शंकर जहां सभी की मनोकामनाएं पूर्ण करते हैं

 

वही तुलसी पवित्र गंगाजल के समान है जो अपनी निर्मलता से सभी के कष्टों को दूर करती है lअभियान की आयोजक शर्मा ने कहा की उनका लक्ष्य अधिकतम घरों तक तुलसी के पौधे को पहुंचाना है जिसके लिए उनका प्रयास बदस्तूर जारी है l

 

इस अवसर पर  शर्मा सहित कांग्रेस नेता अनिल शर्मा निगम पार्षद मोहन भारद्वाज वरिष्ठ कांग्रेस नेता निरोध अधिकारी उमा सरकार रामप्रसाद राजेंद्र राठौड़ मधु सिकदर रवि कुमार कृष्ण पाल शर्मा डॉ मनोरंजन राय बीना राय बेबी सिकदर गंगा देवी मालती प्रेमवती सुमित्रा रस्तोगी किरण पाल शशि बाला संतोष कुमारी प्रेमपाल शर्मा राजेंद्र पाठक कैलाश चंद्र रस्तोगी सहित बड़ी संख्या में अन्य लोग उपस्थित थे

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!