उत्तराखण्ड रुद्रपुर

मीना शर्मा ने जात-पात, ऊंच-नीच, भेदभाव से ऊपर उठकर समाज को मजबूत करने और श्री राम जी के आदर्शो पर चलने का दिया संदेश…

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड प्रदेश महिला कांग्रेस कमेटी की वरिष्ठ उपाध्यक्ष और रुद्रपुर नगर पालिका परिषद की पूर्व चेयरपर्सन मीना शर्मा ने कहा है कि मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम जी के आदर्शो पर चलकर हम मर्यादित और संस्कारवान समाज की संरचना कर सकते हैं l मीना शर्मा ने कहा कि प्रभु श्री राम ने दलित महिला शबरी के जूठे बेर खाकर समाज को यह संदेश दिया कि हम सभी जात-पात ऊंच-नीच भेदभाव और अमीरी गरीबी से ऊपर उठकर समाज को एक सूत्र में पिरो कर उसे मजबूत बनाने की दिशा में कार्य करें और समाज में फैली कुरीतियों को दूर करें l

 

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- पेयजल संकट पर जल संस्थान के ईई को घेरा.....

 

इससे पूर्व मीना शर्मा ने बस स्टेशन किच्छा बायपास रोड स्थित रामलीला मैदान में चल रही प्रभु श्री राम की लीला का दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया l इस कार्यक्रम की अध्यक्षता शहर के प्रमुख समाजसेवी बिट्टू छाबड़ा ने की जबकि मीना शर्मा के साथ मोनिका ढाली रामा धारी गंगवार और कांग्रेस नेता अनिल शर्मा सहित विकसित  छाबड़ा आदि उपस्थित थे l

यह भी पढ़ें 👉   वन विभाग ने की बड़ी कार्रवाई" अवैध लकड़ी तस्करी में लिप्त तीन वाहन पकड़े…….

 

 

 

यहां रामलीला कमेटी के अध्यक्ष पवन अग्रवाल नरेश शर्मा  राजेश  छाबड़ा महावीर आजाद सुभाष खंडेलवाल राकेश सुखीजा आदि ने मुख्य अतिथि मीना शर्मा सहित अन्य अतिथियों बिट्टू छाबड़ा अनिल शर्मा मोनिका ढाली रामाधारी गंगवार अनिल शर्मा सहित विकसित छाबड़ा का माल्यार्पण कर पीत वस्त्र डालकर एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर स्वागत किया l बाद में श्री राम नाटक क्लब के कलाकारों द्वारा भरत मिलाप की सुंदर लीला का चित्रण किया गया l कार्यक्रम का संचालन केवल बत्रा और सुशील गाबा द्वारा किया गया l

Leave a Reply