उत्तराखण्ड ज़रा हटके रुद्रपुर

मेयर रामपाल सिंह ने किया रुद्रपुर महोत्सव मेले का उद्घाटन

ख़बर शेयर करें -

गांधी पार्क में आयोजित मेले में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए मेयर रामपाल सिंह भव्य स्वागत हुआ

रुद्रपुर-(एम् सलीम खान) गांधी पार्क में आयोजित होने वाले रुद्रपुर महोत्सव मेले का उद्घाटन रुद्रपुर नगर निगम के मेयर रामपाल सिंह ने पूजा अर्चना के साथ किया।इस दौरान मेला प्रबधक समिति के सदस्यों ने मेयर रामपाल सिंह का पुष्प भेंट कर उनका स्वागत किया।

यह भी पढ़ें 👉  ध्वजपूजन के साथ विधिवत श्री रामलीला  की लालकुआं में रिहर्सल हुई शुरू……

मेयर रामपाल सिंह ने रिबिन काटकर मेले का उद्घाटन किया।इस दौरान मेयर रामपाल सिंह ने कहा कि मनोरंजन के साधन इस तरह के मेलों के आयोजन से आम जनमानस को कुछ देर मनोरंजन के उचित साधन मिलते हैं। उन्होंने कहा इस तरह के आयोजन से बच्चों सहित परिजनों को घूमने का मौका मिलता है। जिससे कुछ समय से दैनिक कार्यों के बोझ से हमारे मस्तिष्क को कुछ पलों के लिए राहत महसूस होती है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- चुनाव से पहले अखाड़ा बना एमबीपीजी कॉलेज, छात्र को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा.......

 

उन्होंने कहा कि इस तरह का आयोजन प्रति वर्ष होना चाहिए।इस दौरान मेले में लगे विभिन्न स्टालों का निरीक्षण किया।मेले में रेडीमेड कपड़ों के स्टाल, आइसक्रीम पार्लर,मामा भांजा चाट जो दिल्ली की मशहूर चाट है का स्टाल, चीनी बर्तनों के स्टाल, खुबसूरत सौंफे के स्टाल, हवाई झूला,किश्ती झूला, बनारसी साड़ी,चूडी, ड्रेगन टेर्न, बच्चों के झूले, स्टूडेंट्स अड्डा, हलवा परांठे दुकान, आदि लगाईं गई है।इस दौरान मेला प्रबधक राजेश राणा,सह मेला प्रबधक संजीव शर्मा, बब्लू खान, सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें 👉  लक्ष्यों को पूर्ण करने के लिए तेजी से कार्य करें- जिलाधिकारी……

 

Leave a Reply