मेयर प्रत्याशी विकास शर्मा ने पवन राणा जी के कार्यालय पर शुरु किया जनसंपर्क अभियान……

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

नगर निगम के वार्ड नंबर 01 अपने ग्रह क्षेत्र फुलसुंगी, में पार्षद प्रत्याशी श्री पवन राणा जी  कार्यालय पर से शुरु किया  जनसंपर्क अभियान और लैमरा, जनपद रोड महालक्ष्मी कॉलोनी फुलसूंगा,  फुलसुंगी शिमला बहादुर कॉलोनी आदि कालोनियों में घर घर जाकर जनसंपर्क अभियान किया

और आने वाली 23 जनवरी को मतदान दिवस पर भाजपा के पक्ष में अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की इस दौरान निवर्तमान मेयर श्री रामपाल सिंह जी वरिष्ठ नेता श्री तरुण दत्ता जी शालिनी बोरा रश्मिसुरजीत शर्मा विकास कुकरेजा रस्तोगी मुकेश पाल निवर्तमान पार्षद सुरेश गौरी के मोहन तिवारी जी राजकुमार शाह  रेखा जोशी छाया वंदना संगीता राणा पूनम पाण्डे मुन्नी राणागीता शर्मा आदि उपस्थित रहे

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!