उत्तराखण्ड रुद्रपुर

युवा शक्ति द्वारा आयोजित विशाल रक्तदान शिविर में दर्जनो युवाओं ने किया रक्तदान

ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर–(एम सलीम खान) क्षेत्र के युवा नेताओं लखबीर सिंह लक्खा और सुशील गाबा सहित तमाम युवाओं ने 11वां विशाल रक्तदान शिविर नारायण हॉस्पिटल और ट्रामा सेंटर बिलासपुर रोड पर आयोजित किया गया। चार साहिबजादों की पावन स्मृति को समर्पित इस रक्तदान शिविर में दर्जनों युवाओं नें रक्तदान कर चार साहिबजादों   दसवें गुरु गोबिंद सिंह के साहिबज़ादे बाबा अजीत सिंह जी, बाबा जुझार सिंह जी, बाबा ज़ोरावर सिंह जी और बाबा फतेह सिंह जी को भावभीनी श्रधान्जली अर्पित की। नारायण अस्प्ताल एवं ट्रामा सेंटर के एमडी डॉक्टर प्रदीप अदलखा ने कहा कि अक्सर मरीजों का जीवन बचाने के लिए खून चढाने की जरूरत पडती है। दुर्घटना, रक्‍तस्‍त्राव, प्रसवकाल और ऑपरेशन आदि अवसरों में शामिल है, जिनके कारण अत्‍यधिक खून बह सकता है और इस अवसर पर उन लोगों को खून की आवश्‍यकता पडती है। डॉक्टर प्रदीप अदलखा नें रक्तदान के फायदों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि नियमित रक्तदान करना आपके दिल की सेहत को सुधार सकता है और दिल की बीमारियों और स्ट्रोक के खतरे को कम करता है। खून में आयरन की ज्यादा मात्रा दिल के खतरे को बढ़ा सकती है। नियमित रूप से रक्तदान करने से आयरन की अतिरिक्त मात्रा नियंत्रित हो जाती है, जो दिल की सेहत के लिए अच्छा है। इस प्रकार रक्तदान मरीज के साथ साथ रक्तदाता के लिए भी बहुत अच्छा है। दर्जनों युवाओं नें जिस उत्साह के साथ रक्तदान किया है, वह वाकई काबिले तारीफ है। इस दौरान जिला पंचायत सदस्य लखबीर सिंह लक्खा, युवा नेता सुशील गाबा, रक्तकोष प्रभारी राजन सिंह, संदीप सन्धु, सतपाल सिंह, रमित रजवार, जावेद अख्तर, गुरवंत सिंह, गुरभगत सिंह, हैप्पी रंधावा, रमन बाजवा, क्षेत्र पंचायत सदस्य हरपाल सिंह, पार्षद सौरभ शर्मा, पूर्व पार्षद गौरव खुराना, दिग्गविजय जखमोला, जसपाल सिंह, हरविंदर सिंह बंटी, जयदीप सिंह मल्ली, साहब सिंह, गुरदेव सिंह, रविन्द्र रवि, देवेंद्र पटेल, संदीप ठाकुर, आदि मौजूद थे।

यह भी पढ़ें 👉   वन विभाग ने की बड़ी कार्रवाई" अवैध लकड़ी तस्करी में लिप्त तीन वाहन पकड़े…….

Leave a Reply