उत्तराखण्ड काशीपुर

शहीद परिवार सम्मान समारोह का किया आयोजन शहीद सैनिकों के परिजनो और जीवित सेनानियों को किया सम्मानित

ख़बर शेयर करें -

काशीपुर- (सुनील शर्मा) काशीपुर में अमृत महोत्सव आयोजन समिति के बैनर तले शहीद परिवार सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर सन 1971 में शहीदो के परिवार के सदस्यों और स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूर्ण होने पर इस वर्ष को सम्पूर्ण देश आजादी के अमृत महोत्सव के रूप में मना रहा है। 1971 के युद्ध मे भारत की विजय के उपलक्ष्य में सम्पूर्ण भारतवर्ष में शहीद सम्मान समारोह के रूप में मनाया जा रहा है। कार्यक्रम में अब तक के हुए युद्धों में शहीद सैनिकों के परिजनो और जीवित सेनानियों को सम्मानित किया। इस मौके पर आयोजित  गोष्ठी में वक्ताओं ने मंच से वीर जवानों की स्मृति में अपने ओजस्वी विचार व्यक्त किये। मंच से अपने संबोधन में वक्ताओं ने कहा कि जो लोग रामजन्मभूमि पर हॉस्पिटल, यूनिवर्सिटी कॉलेज जाने की बात कहते थे वह आज राम जन्मभूमि में आकर माथा टेकते हैं। इस मौके पर आयोजक अजय अग्रवाल ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि प्रत्येक वर्ष विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता रहा है। इस वर्ष इसका महत्व इसलिए भी बढ़ गया क्योंकि इस वर्ष देश आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  महिलाओं के लिए आपत्तिजनक शब्द कहने पर एक व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज

Leave a Reply