
कोटद्वार- डॉ० पी० द० ब० हि० राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, कोटद्वार में देवभूमि उद्यमिता योजनांतर्गत संचालित 12 दिवसीय उद्यमिता विकास कार्यक्रम के आठवें दिन को कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर डी एस नेगी, देवभूमि उद्यमिता केंद्र के नोडल अधिकारी डॉ० एस० के० गुप्ता तथा कार्यक्रम समन्वयक मनीष राणा द्वारा मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलन कर किया गया।
कार्यक्रम के प्रथम एवं द्वितीय सत्र में देवभूमि उद्यमिता टीम के सदस्य डॉक्टर मुकेश रावत ने उद्यमिता में मानव संसाधन प्रबंध, कर्मचारी भर्ती और प्रबंधन, कर्मचारी संबंध , संगठनात्मक संस्कृति, मानव शक्ति नियोजन के बारे में विस्तार से चर्चा की। उन्होंने छात्र-छात्राओं को बाजार सर्वेक्षण के महत्व तथा बाजार सर्वेक्षण की प्रक्रिया को भी विस्तार से समझाया।
कार्यक्रम के तृतीय एवं चतुर्थ सेशन में देवभूमि उद्यमिता टीम के नोडल अधिकारी डॉ० एस० के० गुप्ता, कार्यक्रम समन्वयक मनीष राणा एवं डॉ मुकेश रावत के निर्देशन में छात्र-छात्राओं ने अलग-अलग समूहों में कोटद्वार क्षेत्र के बाजार का सर्वेक्षण किया, जिसमें तनीषा, आशिमा, शिवांगी, श्रुति, अपेक्षा एवं कार्तिक खंतवाल ने रेडीमेड गारमेंट्स दुकानों का बाजार सर्वेक्षण किया। कु० संतोष, प्रिया , आकृति , मोनिका एवं प्रिया ने मेडिकल स्टोरों पर जाकर बाजार सर्वेक्षण किया। अक्षिता, प्रगति, आर्यन एवं देवाशीष ने फूड एवं बेवरेज तथा कपिल, ध्रुव, गजेंद्र, साक्षी, निकिता, राधिका, अंशुलेश, उदित एवं रोहन ने मोबाइल शॉप तथा साइबर कैफे पर जाकर उनके संचालकों से प्रश्नावली के माध्यम से बाजार सर्वेक्षण कार्य किया।
अक्षित नेगी, प्रियांशु नेगी, अर्पित, मोहित, हिमांशु एवं मोहित सैनी ने कॉमन सर्विस सेंटर तथा कुमारी स्वाति, श्वेता, पूनम एवं श्वेता ने ब्यूटी पार्लर तथा मोहम्मद मुदस्सिर, साक्षी, प्रेरणा, आंचल , महिमा, राधिका बंसल, रोहित कुमार एवं शौर्य बिश्नोई ने हैंडीक्राफ्ट प्रोडक्ट्स की कार्यशालाओं एवं शोरूम का बाजार सर्वेक्षण किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर डी० एस० नेगी ने कहा कि नए उद्यम एवं स्टार्टअप शुरू करने के लिए बाजार सर्वेक्षण बहुत आवश्यक है। कार्यक्रम में डॉ सुनीता नेगी, डॉ प्रियंका अग्रवाल, डॉ सरिता चौहान एवं डॉ मीनाक्षी वर्मा मौजूद रहे।

