उत्तराखण्ड ज़रा हटके नैनीताल

गर्जिया भुजियाघाट सूर्य गांव समेत कई मार्ग हुए बंद, नदियों का बढ़ा जलस्तर…

ख़बर शेयर करें -

नैनीताल- पहाड़ों में हो रही लगातार बारिश से नदी नालों का जलस्तर भी बढ़ने लगा है वही रेड अलर्ट को देखते हुए आम जनता को नदी और नालों से दूर रहने की सलाह दी गई है तो वहीं दूसरी और कुमाऊं कमिश्नर ने सभी जिला अधिकारियों और पुलिस प्रशासन को नदी और नालों के किनारे साईंनेज  लगाने के निर्देश दिए हैं जिससे आम जनता को वहां जाने से रोका जा सके पहाड़ों में हो रही बारिश के बाद गोला नदी का भी जलस्तर बढ़ने लगा है हालांकि गोला नदी का जलस्तर अभी करीब 1100 क्यूसेक आसपास है

 

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी-बनभूलपुरा में 100 से ज्यादा घरों पर लगे लाल निशान, सर्वे के बाद अब चलेगा बुलडोजर......

बावजूद इसके गोला नदी किनारे रहने वाले लोगों को और निचले इलाकों में रह रहे लोगों को चेतावनी जारी कर दी गई है इसके अलावा जेल पुलिस को दी 24 घंटे गोला बैराज में अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए गए हैं जिससे किसी भी तरह की दुर्घटना को रोका जा सके मौसम विभाग द्वारा 20 जुलाई को नैनीताल जिले में दिया गया रेड अलर्ट सही साबित हुआ है जिले में पूरी रात मूसलाधार बारिश हुई है बारिश के चलते कई मार्ग भी बंद हुए हैं

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- चरित्र की तरह दागदार रहा दुग्ध संघ अध्यक्ष मुकेश बोरा का कार्यकाल, गंभीर आरोप.....

 

जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकर की रिपोर्ट के मुताबिक दो राजमार्ग और आठ आंतरिक राजमार्ग बंद है जिन को खोलने का प्रयास किया जा रहा है गर्जिया और बोतल घाट राजमार्ग बंद हो चुका है वहीं भंडारापानी और तल्लीसेठी राजकुमार भी बंद है इसके अलावा सूर्य गांव आंतरिक मार्ग पिन और आंतरिक मार्ग हरीश ताल मोटर मार्ग आदि कई रास्ते बंद है

Leave a Reply