Breaking News

लालकुआँका होगा चोमुखी विकास, हॉस्पिटल से ले कर अची शिक्षा के लिए उठाउंगी ठोस कदम- डॉ अस्मिता मिश्रा…. अगली बार मिलो तो गले में होना चाहिए गोल्ड मेडल : रेखा आर्या….. भाजपा करती है हिन्दुत्व की रक्षा और कांग्रेस करती है तुष्टीकरण की राजनीति: विकास शर्मा….. भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा ने जनसंपर्क कर  मेयर प्रत्याशी विकास शर्मा और पार्षद प्रत्याशी पवन राणा के लिए वोट मांगे ….. रुद्रपुर मेयर प्रत्याशी विकास शर्मा  मीडिया रिपोर्ट के आधार पर इस बार भी भाजपा हैट्रिक बनाने जा रही है….. उत्तराखंड कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष गणेश गोटियाल ने मेयर पतासी संदीप सहगल के पक्ष में मांगे वोट….

डीएसबी परिसर के वनस्पति विज्ञान विभाग में हल्द्वानी की शोध छात्रा  मनीषा भंडारी ने दी पीएचडी की अंतिम मौखिक…….

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

नैनीताल- डीएसबी परिसर के वनस्पति विज्ञान विभाग में आज  महिला कॉलेज हल्द्वानी की शोध छात्रा  मनीषा भंडारी नए अपनी पीएचडी की अंतिम मौखिक परीक्षा दी । ऑनलाइन माध्यम से संपन्न इस परीक्षा में  दिल्ली विश्वविधालय के वनस्पति शास्त्री प्रॉफ प्रेम लाल उनियाल एक्सपर्ट के रूप में शामिल हुए । मनीषा नए अपना शोध कार्य  प्रॉफ  एस डी तिवारी के निर्देशन में पूर्ण की  तथा ब्रायएक्सफ्लोलोरेशन एंड  फाइटोसोसियोलॉजिका एनालिसिस ऑफ  सेंड्स देवदारा रॉक्स लौडेन फॉरेस्ट ऑफ लोहाघाट उत्तराखंड इन कुमाऊं हिमालय विषय पर    शोध कार्य किया ।

 

विभागाध्यक्ष  प्रॉफ  ललित  तिवारी ने मौखिक  परीक्षा संपन्न कराई । इससे पूर्व प्रॉफ ललित तिवारी के विभागाध्यक्ष बनने पर प्रॉफ एस डी तिवारी  एवं शोध छात्रों ने पुष्प गुच्छ भेट कर प्रॉफ तिवारी को सम्मानित  किया ।  मौखिकी परीक्षा में डीन साइंस प्रॉफ चित्रा पांडे ,पूर्व विभागाध्यक्ष प्रॉफ नीरजा  पांडे ,पूर्व विभागाध्यक्ष प्रॉफ  एस एस बरगलि ,प्रॉफ किरण बरगलि,,प्रॉफ सुषमा  टम्टा , प्रॉफ नीलू  ,प्रॉफ अनिल बिष्ट ,डॉ कपिल ,डॉ प्रभा ,डॉ हर्ष चौहान ,डॉ हिमानी कार्की ,डॉ नवीन पांडे , विशाल बिष्ट ,वसुंधरा ,अदिति ,आनंद कुमार , रुचि ,नेहा बिनवाल सहित जगदीश पपने ,शोध छात्र उपस्थित रहे ।

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!