उत्तराखण्ड काशीपुर ज़रा हटके

मानव कल्याण महिला सुन्दर कांड गिरीताल मंदिर समिति ने एल डी भट्ट राजकीय चिकित्सालय को दिया कूलर….

ख़बर शेयर करें -

काशीपुर-मानव कल्याण महिला सुन्दर काण्ड समिति गिरीताल मन्दिर काशीपुर द्वारा एक कैंसर ग्रस्त महिला (निवासी चामुंडा विहार कॉलोनी) के उपचार के लिए कुल 30,700 रू की धनराशी प्रदान की गयी ( जिसमें से 21,000 रू समिति के द्वारा एवं बाकि 9,700 रू समिति के सदस्यों द्वारा एकत्रित की गयी) एवं एक 1 साल की बच्ची के लीवर ट्रांसप्लांट के लिए कुल 12,000 रू की धनराशी प्रदान की गयी

 

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- बाजार क्षेत्र मे शौचालय बनाने की मांग

(जिसमें से 11,000 रू समिति के द्वारा एवं 1000 रू समिति के सदस्यों द्वारा एकत्रित की गयी)। समिति द्वारा कुछ समय पूर्व जिस गड्ढा कॉलोनी काशीपुर निवासी बालिका के ऋषिकेश एम्स में इलाज के लिए10000 रु की आर्थिक सहायता की गयी थी,

यह भी पढ़ें 👉  विभिन्न समस्याओं के समाधान को लेकर कांग्रेसियों ने दिया ज्ञापन…..

 

उसी बालिका की एक महिने की दवाइयों के लिए समिति द्वारा 3,500 रू की धनराशि से प्रदान की गयी है । एक कूलर जिसकी कीमत 15000 है। एवं एल डी भट्ट राजकीय अस्पताल काशीपुर में जच्चा -बचचा टीकाकरण केन्द्र वार्ड में दिया गया हैं। इस अवसर पर  नीमा पाण्डेय,शुभा चतुर्वेदी, गायत्री दिवेद्बी, इनद्रा सैनी  के डी पाण्डेय, नरेन्द्र सैनी हरीश चंद्र जोशीजी निलममा एल एच बी पी पी आदि मौजूद थे।

Leave a Reply