
पिथौरागढ़ – जनपद पिथौरागढ़ तहसील बंगा पानी ग्राम मदरसा में सुंदर सिंह पुत्र बहादुर सिंह का आवासीय भवन क्षतिग्रस्त हो गया है औरआंधी तूफान से जनजीवन पूरी तरीके सेअस्त व्यस्त हो गया आज तहसील बंगा पानी के ग्राममदरमा वासियों ने एसडीम धारचूला मनजीत सिंह को ज्ञापन देकर सरकार द्वारा मुआवजा दिलाए जाने की मांग करते हुए एसडीएम धारचूला को ज्ञापन सोफा तहसील बंगा पानी के ग्राम वासियों का कहना था

की तेज आंधी तूफान के कारण हमारे घर और मवेशी जो कहीचले गए हैं जिसकी वजह से हमें बड़ी संख्या में नुकसान हुआ है और हमारा भरण पोषण होना मुश्किल हो रहा है हम सरकार से अनुरोध करते हैं यह तूफान में हुए नुकसान का आकलन कर हमें उचित मुआवजा देने की कृपा करें और हमारे मवेशी जो तेज आंधी तूफान की वजह से कहीं भटक गए हैं उनको भी धुंधवाने की कृपया करें
