उत्तराखण्ड रुद्रपुर

रूद्रपुर -चैम्बर निर्माण व टीन शैड निर्माण कार्य का संयुक्त रूप से किया गया शिलान्यास…

ख़बर शेयर करें -

रूद्रपुर – जिला एवं सत्र न्यायालय परिसर में जूनियर अधिवक्ताओं के लिये 01 करोड़ 23 लाख की लागत से चैम्बर निर्माण व टीन शैड निर्माण कार्य का जिलाधिकारी युगल किशोर पंत, जिला जज प्रेम सिंह खिमाल, विधायक शिव अरोरा व अध्यक्ष जिला बार एसोसिएशन दिवाकर पाण्डे ने संयुक्त रूप से शिलान्यास किया।

 

 

 

जिलाधिकारी ने चैम्बर निर्माण कार्य प्रारम्भ किये जाने पर एसोसिएशन पदाधिकारियों व अभिवक्ताओं को बधाई देते हुये कहा कि चैम्बर के निर्माण हो जाने से अधिवक्ताओं के बैठने व कार्य करने में काफी सहुलियत मिलेगी। उन्होने कार्यदायि संस्था के अधिकारियों को निर्देश देते हुये कहा कि चैम्बर का निर्माण गुणवत्तायुक्त व ससमय पूर्ण किया जाये।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- दस हजार के लालच में गवां दिए साढ़े सोलह लाख रुपये, साइबर ठगों ने ऐसे की ठगी......

जिला जज ने सभी को बधाई देते हुये कहा कि बार एसोसिएशन द्वारा अधिवक्ताओं के लिये निरन्तर सराहनीय कार्य किया जा रहा है। उन्होने कहा कि न्याय विभाग द्वारा जो भी सहयोग की आवश्यता होगी उसे पुरा करने का हर सम्भव प्रयास किया जायेगा।

क्षेत्रीय विधायक शिव अरोरा ने सभी न्यायायिक मजिस्टेªटो, बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों व अभिवक्ताओं को इस कार्य की शुभकामनाएं व बधाई दी। मा0 विधायक ने बताया कि चैम्बर निर्माण के लिये मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा एक करोड़ की धनराशि स्वीकृत की गयी है व अधिवक्ताओं के लिये टीन शैट निर्माण के लिये विधायक निधि से 23 लाख की धनराशि स्वीकृत की गयी है। मा0 विधायक ने अधिवक्ताओं के चैम्बर निर्माण के लिये एक करोड़ की धनराशि स्वीकृत करने पर मा0 मुख्यमंत्री जी का भी अभार व्यक्त किया। उन्होने कहा कि अधिवक्ताओं के लिये जो भी आवश्यक कार्य होगा, उसे प्राथमिकता के अनुसार पूर्ण कराने का प्रयास किया जायेगा।

यह भी पढ़ें 👉   वन विभाग ने की बड़ी कार्रवाई" अवैध लकड़ी तस्करी में लिप्त तीन वाहन पकड़े…….

अध्यक्ष जिला बार एसोसिएशन दिवाकर पाण्डे ने चैम्बर निर्माण व टीन शैट निर्माण के लिये धनराशि स्वीकृत करने पर मा0 मुख्यमंत्री, मा0 विधायक, जिलाधिकारी व जिला न्यायधीश का आभार व्यक्त किया।

यह भी पढ़ें 👉  राष्ट्रीय राजमार्ग में सोयाबीन फैक्ट्री के बाहर बेतरतीब खड़े वाहन और सड़क पर बेखौफ घूम रहे आवारा मवेशी बने हादसों का सबब.......

इस अवसर पर जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष दिवाकर पांडे, सचिव शिव कुमार सिंह उपाध्यक्ष सुधीर सिंह कलेक्ट्रेट उपाध्यक्ष शिवकुमार शर्मा कोषाध्यक्ष कमल खिलाना उपसचिव सुखदर्शन सिंह ऑडिटर इंद्रजीत सिंह बिट्टा पुस्तकालय अध्यक्ष रवि कुमार सदस्य कार्यकारिणी संजय सिंह प्रवेश कुमार दिनेश गुप्ता वरिष्ठ सदस्य प्रीतमलाल अरोरा के साथ राकेश गोयल राघव सिंह सर्वेश सिंह मनीष सिंह नवीन रजवार अखलाक अहमद अवधेश मिश्रा उज्जवल विश्वास सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply