हल्द्वानी- देवभूमि उत्तराखंड को ड्रग फ्री बनाने के लिए पुलिस ने कमर कस ली है इसके तहत ‘मिशन ड्रग फ्री देवभूमि 2025 में सार्थक परिणाम हासिल करने के लिए प्रहलाद नारायण मीणा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल’ द्वारा सभी अधीनस्थों को जनपद में अवैध नशीले पदार्थ की बिक्री/ तस्करी के विरुद्ध वृहद स्तर में अभियान चलाए जाने हेतु निर्देशित किया गया है। आपको बता दे मिशन ड्रग फ्री देवभूमि 2025 के तहत लालकुआं क्षेत्र में चेकिंग के दौरान मुखबिर खास की सूचना मिली कि मनोज सिंह बिष्ट नामक व्यक्ति शास्त्री नगर में अपनी टैन्ट की दुकान में काउन्टर में रखकर चरस बेच रहा है।
उच्चाधिकारीयो को अवगत कराते हुए सोमेन्द्र सिंह चौकी प्रभारी बिन्दुखत्ता मय हमराही टीम के शास्त्रीनगर नम्बर 2 में टैन्ट की दुकान के पास पहुंचे तथा अभियुक्त मनोज सिंह विष्ट को मौके पर ही पकड़ लिया। अभियुक्त मनोज उपरोक्त की तलाशी व काउन्टर की तलाशी ली गयी तो अभियुक्त के कब्जे से 2. किलो 300 किग्रा चरस और नकदी 84550/- रुपया और 02 इलेक्ट्रानिक तराजू बरामद हुई, पूछताछ’ में अभियुक्त ने चरस को बागेश्वर में रहने वाले लब्ली नाम के व्यक्ति से लेना बताया जो कि स्वयं उसकी दुकान पर बेचने हेतु देकर जाता था