
लालकुआं – प्रहलाद नारायण मीणा एसएसपी नैनीताल महोदय के द्वारा समस्त थाना प्रभारियो को अधिक से अधिक निरोधात्मक कार्यवाही तथा वारंट की शत प्रतिशत तमील किये जाने हेतु सख्त दिशा निर्देश दिए गए हैं। इसी क्रम में प्रकाश चन्द्र एसपी सिटी हल्द्वानी के दिशा निर्देशन, में दीपशिखा अग्रवाल लालकुआं के पर्यवेक्षण में दिनेश सिंह फर्त्याल प्रभारी निरीक्षक कोतवाली लालकुआं के नेतृत्व में आपराधिक व वारंटियो तथा वांछितों के विरुद्ध अधिक से अधिक गिरफ्तारी/ कार्यवाही किये जाने हेतु दिए गए निर्देशों के क्रम में लालकुआं पुलिस टीम द्वारा माननीय न्यायालय हल्द्वानी द्वारा जारी वारण्टो में वारण्टी को उसके मस्कन से गिरफ्तार किया गया । जिसे बाद गिरफ्तारी के मा0 न्या0 पेश कराया जा रहा है ।
वारण्टी का नाम इस प्रकार है-
1- मनोज कुमार पुत्र प्रताप राम निवासी हल्दूधार बिन्दुखत्ता लालकुआं जिल नैनीताल उम्र- 30 वर्ष सम्बन्धित फौ0वा0स0- 5247/21 धारा – 60 आब0 अधि0
2- दीगर सिंह कोरंगा पुत्र जवाहर सिंह कोरंगा निवासी संजयनगर प्रथम बिन्दुखत्ता थाना लालकुआं जिला नैनीताल उम्र-31 वर्ष सम्बन्धित फौ0वा0स0- 3386/20 धारा 60 आबकारी अधि0
गिरफ्तारी टीम—
उ0नि0 सोमेन्द्र सिंह
कानि0 882 नापु0 दयाल नाथ
कानि0 477 नापु0 विरेन्द्र रौतेला

