Breaking News

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की पदयात्रा का भव्य स्वागत, पुष्प वर्षा के साथ दी गई हिंदी नव वर्ष की शुभकामनाएं…. डीपीएस हल्द्वानी जूनियर्स में भव्य एजु फेस्ट: नवाचार और समग्र शिक्षा का अनूठा संगम…. दिल्ली पब्लिक स्कूल हल्द्वानी में सत्र 2024-25 की अंतिम अभिभावक-शिक्षक बैठक संपन्न…. नन्ही वैदेही ने गाया महिषासुरमर्दिनि स्तोत्रम्, सीएम धामी हुए मंत्रमुग्ध, पीएम मोदी से मिलवाने का किया वादा…. भाई के निधन पर जा रही शिक्षिका की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत, पांच घायल…..  भ्रष्टाचार मुक्त उत्तराखंड के लिए मुख्यमंत्री धामी का सख्त रुख, 1064 हेल्पलाइन की समीक्षा बैठक में दिए कड़े निर्देश…..

कुमाऊँ विश्वविद्यालय अंतर महाविद्यालयी खो-खो (महिला) प्रतियोगिता का हुआ समापन….

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

काशीपुर (सुनील शर्मा)- चन्द्रावती तिवारी कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय काशीपुर में दो दिवसीय कुमाऊँ विश्वविद्यालय अंतर महाविद्यालयी खो-खो (महिला) प्रतियोगिता का आज समापन हो गया। समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर पंडित गोविंद बल्लभ पंत शिक्षा समिति के अध्यक्ष विमला गुड़िया ने शिरकत की। प्रतियोगिता का फाइनल मैच एम०बी०पी०जी० कालेज, हल्द्वानी एवं लाल बहादुर शास्त्री स्ना० महाविद्यालय हल्दूचौड के बीच खेला गया जिसमें हल्दूचौड़ की टीम 1 पारी 8 प्वाईंट से विजयी रही। हल्दूचौड़ की टीम में भारती गरवाल, दीक्षा बिष्ट, डोली बिष्ट, निर्जला गैडा, दिव्य आर्या, पूजा पाण्डे, लक्ष्मी कपकोटी, कनिष्का मेहरा, रेनु जोशी, अंजु आर्या, नेहा पाण्डे, आस्था राणा तथा हल्द्वानी की टीम में मानसी नयाल, दया बिष्ट, दीक्षा बनौला, उर्मिला ऐरी हिमानी डंगवाल, गीता डंगवाल, बबीता, संजना नेगी, तनुजा, लखविन्दर कौर, वन्दना गैंडा, भूमिका वर्मा ने प्रतिभाग किया।

 

मंच का संचालन डॉ० दीपा चनियाल ने किया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के क्रीडा अधिकारी डॉ० नागेन्द्र शर्मा, पं० गो० ब० पन्त शिक्षा समिति की अध्यक्ष विमला गुडिया महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ० कीर्ति पन्त, महाविद्यालय की डॉ० दीपिका गुड़िया आत्रेय क्रीड़ा प्रभारी डॉ० रमा अरोरा, उत्तराखण्ड एथलीट एसोसिएशन के चेयरपर्सन विजेन्द्र चौधरी, डॉ० मन्जू सिंह, डॉ० वन्दना सिंह, डॉ० गीता मेहरा, डॉ० अंजलि गोस्वामी, डॉ० रंजना श्रीमती प्राची घौलारखण्डी डॉ० ज्योति गोयल, डॉ० पुष्पा धामा, डॉ० मंगला, श्रीमती शीतल अरोरा, डॉ० शोभित त्रिपाठी, कृति टण्डन, मीनाक्षी पन्त, डॉ० नवनीत कुमार गुप्ता, अविनाश चन्द्र मिश्र, शालिनी सिंह, श्री चंचल कुमार, मनोज कुमार, रेखा शर्मा, कुछ विनीता लाल, राजेन्द्र सिंह नेगी, मनमोहन बसेरा, राजीव कुमार ,गौरव जोशी की उपस्थिति में विजेता एवं उप विजेता टीमों को पुरस्कार वितरित किये गये कार्यक्रम के अन्त में प्राचार्या द्वारा क्रीड़ा प्रतियोगिता में उपस्थित समस्त पदाधिकारियों, अतिथियों, प्रतिभागियों एवं महाविद्यालय छात्रसंघ पदाधिकारियों का आभार व्यक्त किया।

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!