खटीमा-(एम् सलीम खान) थाना स्थानीय को 112 पर सूचना प्राप्त हुई कि चौकी चकरपुर क्षेत्र में चकरपुर शिव मन्दिर से आगे सानिया नाले के पास एक व्यक्ति बेहोशी की हालत में पड़ा है। सूचना पर चौकी चकरपुर से चौकी प्रभारी उ०नि० सदीप पिलखवाल मय फोर्स के मौके पर गये तो उक्त व्यक्ति की मृत्यु हो चुकी थी। जिसकी सूचना मौके से उच्चाधिकारियों व प्रभारी व0उ0नि0 देवेन्द्र गौरव को दी गयी।
उनके द्वारा मय फोर्स के तत्काल घटनास्थल पर जाकर मौका मुआयना किया गया तथा शव की शिनाख्त हेतु उसकी जेब आधार कार्ड मिला, जिसमें उसका नाम पता देवेन्द्र सिंह बिष्ट पुत्र मधन सिंह विष्ट निवासी ग्राम काँचुला पोस्ट-धौलछीना जिला अल्मोडा उम्र 34 वर्ष अंकित था। जिसकी सूचना उचित माध्यम द्वारा उसके परिजनों को दी गयी तथा दिनांक 07-03-2022 को मृतक के भाई पदम सिंह पुत्र मधन सिह बिष्ट निवासी ग्राम काँचुला पोस्ट-धौलछीना जिला अल्मोड़ा द्वारा थाना स्थानीय पर तहरीर दी गयी जिस सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु०एफआईआर न०- 57 / 2022 धारा 302 आईपीसी बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया। चूँकि उक्त व्यक्ति की मृत्यु किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा प्रथम दृष्टया हत्या करना प्रतीत हो रही थी।
उक्त घटना के अनावरण के लिये पुलिस उप महानिरीक्षक / वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, उधमसिंहनगर द्वारा तत्काल व त्वरित घटना के खुलासे हेतु आदेशित किया गया, जिस पर पुलिस अधीक्षक, नगर द्वारा क्षेत्राधिकारी के पर्यवेक्षण में भिन्न-भिन्न पुलिस टीमों का गठन किया गया। इस दौरान पुलिस को ज्ञात हुआ कि उक्त व्यक्ति दिनांक 5-3-2022 को अपनी इनोवा गाड़ी UKO1TA 1423 में अल्मोडा से 03 दिन की बुकिंग में बनबसा आया था तथा दिनांक 05-03-2022 की रात्रि करीब 07.15 बजे इसके द्वारा खटीमा टोल पार किया गया व रात्रि विश्राम बनबसा में किया गया
तत्पश्चात दिनांक 06–03-2022 की प्रातः मृतक देवेन्द्र सिंह अपनी इनोवा गाड़ी में काम कराने के मकसद से हल्द्वानी गया। इसके द्वारा दिनांक 06-03-2022 को प्रातः 06.47 बजे पुनः खटीमा टोल पार किया गया तथा दिनांक 06-03-2022 को ही वापसी पर रात्रि 07:55 बजे इसके द्वारा खटीमा टोल पार किया परन्तु अपने गन्तव्य बनबसा नहीं पहुँच पाया। दिनांक 07-03-2022 को मृतक देवेन्द्र सिंह का शव सानिया नाले के पास एनएच-124 के किनारे मिला। चूँकि मृतक की स्थानीय स्तर पर किसी प्रकार की दुश्मनी व अन्य विवाद प्रकाश में नहीं आया।
परन्तु घटनास्थल के आस पास बारिकी से जाँच करने पर एक दाहिना साईड रियर व्यू मिरर कन्सोल मिला, जिसका घटनास्थल पर होना संदेह प्रकट कर रहा था जिसकी जाँच की गयी तो उक्त कन्सोल महेन्द्रा क्यान्टो गाडी का होना ज्ञात हुआ। पुलिस टीमों द्वारा हल्द्वानी से लेकर बनबसा तक के करीब 100 सीसीटीवी कैमरों की गहनता से जाँच की गयी। सीसीटीवी के अवलोकन से मृतक का दिनांक 06-03-2022 को हल्द्वानी से चकरपुर तक अकेले ही अपनी गाड़ी में आना स्पष्ट हुआ। मृतक के वाहन ने 06-03-2022 को समय 2028 बजे चकरपुर चौकी पार किया।
इसी दौरान एक संदिग्ध महेन्द्रा क्यान्टो गाड़ी का अत्यधिक तीव गति में समय 2032 बजे बनबसा की ओर से आकर चकरपुर चौकी पार करना दिखाई दिया। दौराने जाँच उक्त महिन्द्रा क्यान्टो गाड़ी के सम्बन्ध में अन्य सीसीटीवी कैमरों की जाँच की गयी तो इसकी दाहिनी हेड लाईट व दाहिने साईड का रियर व्यू मिरर टूटा हुआ पाया गया तथा उक्त वाहन का नं- DL82 AC 0251 दिखायी दिया। इस वाहन ने खटीमा टोल समय 2048 बजे रूद्रपुर की ओर पार किया जिस पर फास्ट टैग लगा था फास्ट टैग आईडी आई०डी०बी०आई० बैंक से सम्बन्धित थी। उक्त बैंक से विवरण प्राप्त होने पर ज्ञात हुआ कि फास्ट टैग भीम सिह त्यागी पुत्र जयपाल सिंह निवासी डिडोली थाना मुरादनगर, जिला गाजियाबाद के नाम पर है
जिसका फोन नं० भी प्राप्त हुआ । फोन नं० की जाँच में उक्त व्यक्ति का घटनास्थल पर होना तस्दीक हुआ जो कि दिनांक 06-03-2022 को पिथौरागढ़ की तरफ से आ रहा था। यह एक महत्वपूर्ण सुराग था जिसकी तस्दीक हेतु गहनता से जाँच करते हुये भीम सिंह के उक्त पते पर जाकर पूछताछ की गयी तो ज्ञात हुआ कि भीम सिंह त्यागी अपनी उक्त क्वान्टो वाहन से परिवार सहित बलुवाकोट जनपद पिथौरागढ़ से अपनी ससुराल से अपने घर डिडौली जनपद गाजियाबाद आ रहा था तथा वाहन को उसको रिश्तेदार मदन सिह बोरा पुत्र स्व० देव सिंह निवासी पईयापोडी, थाना बलवाकोट, तह धारचूला जिला पिथौरागढ उम्र 36 वर्ष चला रहा था. की चकरपुर के जंगल में गाड़ी के शीशे में धूल जमा हुई जिसे हटाने के लिये चालक ने पानी की बोतल से चलते वाहन में बाहर निकलकर शीशे में पानी डाला,
जिस कारण वाहन से उसका कन्ट्रोल हट गया इसी दौरान दुर्भाग्यवशदेवेन्द्र सिंह जो कि हल्द्वानी से वापस बनबसा आ रहा था भी चकरपुर जंगल में वाहन को सड़क किनारे खड़ा कर उतरा ही था कि क्वान्टो वाहन ने उसे टक्कर मार दी। चूंकि टक्कर सीधे व्यक्ति को लगी । जिस कारण छिटककर काफी दूर गिर गया। उक्त क्वान्टो वाहन चालक द्वारा अपने वाहन को वहाँ पर न रोकते हुये मौके से भाग गया। मौके से भागकर क्वान्टो वाहन को वह सीधे रामपुर अपनी रिश्तेदारी में से गया जहाँ इसके द्वारा उक्त वाहन को रिपेयर करवाया गया। पुलिस द्वारा जिस गैरेज में भीम सिंह त्यागी द्वारा अपना वाहन रिपेयर किया गया से भी पूछताछ कर तथ्यों की पुष्टि की गयी । इस प्रकार जो घटना प्रथम दृष्टया हत्या की प्रतीत हो रही थी वह सड़क दुर्घटना का होना स्पष्ट हुआ जिसमें घटनास्थल से मिला क्यान्टो वाहन का रियर व्यू मिरर एक महत्वूपर्ण सुराग साबित हुआ।
इस सम्बन्ध में थाना खटीमा पर पंजीकृत मुकदमा 1. एफआईआर न०- 157/2022 धारा 302 भादवि तरमीम धारा 279/304ए भादवि पंजीकृत किया गया।
गिरफतारशुदा अभियुक्त
- मदन सिंह बोरा पुत्र स्व० देव सिंह निवासी पईयापोडी, थाना बलवाकोट, तहत धारचूला जिला पिथौरागढ उम्र-36 वर्ष ।।
बरामदगी
- वाहन कार महिन्द्रा क्वान्दो रजि० न० DLSC AC 0251
अनावरण करने वाली टीमों का विवरण
- नरेश चौहान, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली
- दिनेश सिंह फर्याल, थानाध्यक्ष अनकईया खटीमा
- देवेन्द्र गौरव मनि० कोतवाली खटीमा
- कमलेश भट्ट, प्रभारी एस०ओ०जी० रूदपुर
5 ललित मोहन रावल, उद्यसित फोतवाली खटीमा
- धीरज वर्मा, उ0नि0 कोतवाली खटीम
- संदीप पिलख्वाल, प्रभारी चौकी चकरपुर
- पंकज महर उ०नि० कोतवाली खटीमा
- कैलाश सिह देव उ०नि० कोतवाली खटीमा
10 होशियार सिंह, उ०नि० कोतवाली खटीमा
- नासिर हुसैन, कोतवाली खटीमा
- कॉ० 961 शान्ता लाल, फोतवाली खटीमा
- कॉ० 114 हरीश जोशी, कोतवाली खटीमा
14 कॉ० 370 नवीन रजवार कोतवाली खटीमा
15 कॉ० 1061 चन्दर सिंह कोतवाली खटीमा
- कॉ० 994 मो० मोहसिन कोतवाली खटीमा
- कॉ0987 खीम गिरी, कोतवाली खटीमा,
- कॉo 526 हरेन्द्र थापा. कोतवाली खटीमा
- कॉ० 666 शहनवाज कोतवाली खटीमा
20 कॉ0 535 प्रेम प्रकाश कोतवाली खटीमा रुद्रपुर
- कॉ० 1100 पंकज बिनवाल, एसओजी
22: का0 भूपेन्द्र आर्य, एसओजी रुद्रपुर
- कॉ० प्रभात चौधरी, एसओजी रुद्रपुर
- कॉ० गणेश पांडे एसओजी रूद्रपुर
- कॉ० ललित कुमार, एसओजी रुद्रपुर
26 कॉ० प्रमाद कुमार एसओजी रुद्रपुर शामिल हैं।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें