
काशीपुर – काशीपुर पुलिस ने वाहन चोरी के एक मामले का खुलासा करते हुए दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी की गई मोटरसाइकिल बरामद कर ली है। यह सफलता पुलिस टीम की तकनीकी दक्षता और सूझबूझ से संभव हो सकी।
शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटनास्थल और आसपास के 100 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाले। तकनीकी विश्लेषण और मैनुअल इनपुट के आधार पर आरोपियों की पहचान की गई।
विशेष सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने ईदगाह के पास आम के बगीचे में दबिश दी, जहां दोनों आरोपी चोरी की गई बाइक के साथ मौजूद थे। मौके से दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान:
-
अजीम उर्फ पाण्डे उर्फ पाण्डा, निवासी मछली बाजार, ठाकुरद्वारा, जनपद मुरादाबाद
-
गौरव उर्फ लक्की, निवासी ठाकुरद्वारा
बरामदगी:
-
हीरो स्प्लेंडर प्लस मोटरसाइकिल
रजिस्ट्रेशन नंबर: UK-04-AN-6472
गिरफ्तारी में शामिल पुलिस टीम:
-
उपनिरीक्षक विपुल जोशी
-
उपनिरीक्षक गिरीश चन्द्र
-
कांस्टेबल प्रेम कनवाल
-
कांस्टेबल ईश्वर सिंह
-
एसपीओ माजिद
-
एसपीओ राहुल
पुलिस अब दोनों आरोपियों से पूछताछ कर यह जानने का प्रयास कर रही है कि क्या वे किसी संगठित वाहन चोर गिरोह से जुड़े हुए हैं। साथ ही, यह भी पता लगाया जा रहा है कि उनके द्वारा और कितनी वारदातों को अंजाम दिया गया है। पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में वाहन चोरों के हौसले पस्त हुए हैं और आम जनता ने राहत की सांस ली है।

