उत्तराखण्ड ज़रा हटके नैनीताल

कुमाऊं विश्वविद्यालय अंतर महाविद्यालय हॉकी पुरुष प्रतियोगिता में  काशीपुर महाविद्यालय रही विजेताः

ख़बर शेयर करें -

नैनीताल- डी.एस.बी. परिसर नैनीताल द्वारा आयोजित एक दिवसीय कुमाऊं विश्वविद्यालय अंतरमहाविद्यालय हॉकी पुरुष प्रतियोगिता में तीन टीमों ने प्रतिभाग करा जिसमें प्रथम मुकाबला एम.बी.पी.जी. कॉलेज हल्द्वानी और राधे हरी पी.जी. कॉलेज काशीपुर के मध्य खेला गया जिसमें राधे हरी पी.जी. कॉलेज काशीपुर ने एम.बी.पी.जी. कॉलेज हल्द्वानी को 5-1 से हराया। फाइनल मुकाबला राधे हरी पी.जी. कॉलेज काशीपुर और डी.एस.बी. परिसर नैनीताल  के मध्य खेला गया फाइनल मुकाबला राधे हरी पीजी कॉलेज नैनीताल के मध्य खेला गया जिसमें राधे हरी पी.जी. कॉलेज ने 4-2 से फाइनल मुकाबला जीता ।

 

यह भी पढ़ें 👉  पुलिस ने चेक बाउंस सम्बन्धी मामले में फरार वारण्टी को किया गिरफ्तार……

आज के मुख्य अतिथि सिटी मजिस्ट्रेट वरुणा अग्रवाल जी थी जिन्होंने खिलाड़ियों को प्रेरणादाई संबोधन दिया  तथा कहा कि खिलाड़ी समाज को ऊर्जा देते है तथा खेल हमें आपस में जोड़ता है । निदेशक प्रॉफ नीता बोरा ने सभी को  बधाई दी ।प्रॉफ पंत तथा डॉक्टर संतोष कुमार ने सभी का स्वागत किया तथा बहता खेल के लिए सभी को धन्यवाद दिया इस अवसर पर परिसर निदेशक प्रो.नीता बोरा अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. संजय पंत, प्रो.ललित तिवारी,  डॉ. संतोष कुमार, डॉ.पुष्कर सिंह,डॉ. सुरेंद्र सिंह, डॉ. मनोज बिष्ट,डॉ.हिरदेश शर्मा, डॉ. हरीश रौतेला, लाल सिंह बिष्ट, जय सिंह, मुदित जगाती,

यह भी पढ़ें 👉  पूर्व मुख्यमंत्री एवं महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात करते हुए पूर्व सांसद प्रतिनिधि एवं पूर्व प्रदेश मंत्री शीतल जोशी ने प्रदेश की राजनीति पर चर्चा की…….

 

साथ ही जिसमें विभागाध्यक्ष डॉ. संतोष कुमार ने बताया की टीमों के चयनित खिलाड़ी अलीगढ़ विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित अंतर विश्वविद्यालय हॉकी प्रतियोगिता में प्रतिभा करेगी।ऑफिशियल श्री  चंद्रलाल , श्री सुनील कुमार, देवेंद्र सिंह ,अनीता बोरा,अपूर्व बिष्ट ,आदि उपस्थित थे। कार्य क्रम का संचालन प्रॉफ ललित तिवारी निदेशक ने किया । कार्य क्रम में निदेशक डीएसबी परिसर प्रॉफ नीता बोरा  डी एस डबलू प्रॉफ संजय पंत , जॉइंट मजिस्ट्रेट वरुणा अग्रवाल तथा  प्रॉफ पुष्कर बिष्ट  ने विजेताओं को पुरुस्कृत किया। सभी अतिथियों को बैच लगाकर शॉल उड़ाकर तथा प्रतीक चिन्ह भेंट  कर सम्मानित किया ।

Leave a Reply