उत्तराखण्ड काशीपुर

काशीपुर-अंकिता मर्डर केस से प्रदेश भर में भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ विपक्षी पार्टियों का गुस्सा सातवें आसमान पर…

ख़बर शेयर करें -

काशीपुर-ऋषिकेश में हुए अंकिता हत्याकांड के बाद पूरे प्रदेश भर में आक्रोश चरम पर है। पूरे मामले में पूर्व राज्यमंत्री के बेटे की संलिप्तता के चलते विपक्षी पार्टियां आक्रामक हो चली हैं। इसी के चलते काशीपुर में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों ने महाराणा प्रताप चौक पर सरकार का पुतला दहन किया। बीते 7 दिनों से लापता ऋषिकेश में रिजॉर्ट रिसेप्शनिस्ट अंकिता भंडारी को रिजॉर्ट के मालिक और पूर्व राज्यमंत्री विनोद आर्य के पुत्र और वर्तमान सरकार में ओबीसी आयोग के उपाध्यक्ष अंकित आर्य के भाई पुलकित आर्य के द्वारा अपने दो और साथियों के साथ मिलकर भंडारी को बैराज से धक्का दे दिया था। इसके बाद पूरे प्रदेश भर में भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ विपक्षी पार्टियों का गुस्सा सातवें आसमान पर है।

यह भी पढ़ें 👉  पुलिस ने चेक बाउंस सम्बन्धी मामले में फरार वारण्टी को किया गिरफ्तार……

इसी के तहत प्रदेश में विभिन्न स्थानों पर कांग्रेस समेत विभिन्न विपक्षी पार्टियों के द्वारा प्रदेश सरकार का पुतला दहन किया गया। काशीपुर में भी आम आदमी पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं के द्वारा प्रदेश सरकार का पुतला दहन किया गया। इस दौरान आम आदमी पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने भाजपा के खिलाफ नारेबाजी की। इस दौरान पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष मनोज कुमार शर्मा ने कहा कि महिलाओं और लड़कियों की हर समस्या में आम आदमी पार्टी हर कदम पर साथ खड़ी है। उन्होंने अंकिता मर्डर केस के सभी आरोपियों को फांसी दिए जाने की मांग की।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड पुलिस के उपनिरीक्षक मुकेश पाल को लैटिन अमेरिकन वर्ल्ड पुलिस गेम्स 2024 के लिए किया रवाना.......

Leave a Reply