लालकुआं में महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए जूट बैग और एपण कला प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित….

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

लालकुआं – नगर पंचायत लाल कुआं में दीनदयाल अंत्योदय राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के द्वारा गठित स्वयं सहायता समूहों का एक माह का जूट बैग वह एपण आर्ट का प्रशिक्षण जो की टाटा मोटर्स के सौजन्य से निर्मला सोसाइटी के द्वारा दिया गया ।जिसका आज समापन समारोह किया गया समापन समारोह में अध्यक्ष नगर पंचायत लालकुआं सुरेंद्र सिंह लोटनी के द्वारा कार्यक्रम की अध्यक्षता की गई वह महिलाओं को निर्मला संस्था के द्वारा टूल किट व सर्टिफिकेट वितरण किया गया ।कार्यक्रम में देव जीत मोदी सीनियर मैनेजर फाइनेंस, सी पी पांडे ,यूनियन मैनेजर ,टाटा मोटर्स प्रीतम जी सी ,एस ,आर, निर्मला संस्था के संस्थापक संजीव कुमार भटनागर, अनूप नेगी यूनियन मेंबर, टी,एम,एल व अधिशासी अधिकारी महोदय राहुल सिंह तथा सिटी मिशन मैनेजर सीमा पांडे दीपा बरगली, मनोज बरगली ,दुष्यंत ,हेमा , ममता पंत,नगर पंचायत का ऑफिस स्टाफ तथा स्वयं सहायता समूह की महिलाएं उपस्थित रही।

कार्यक्रम में अध्यक्ष महोदय नगर पंचायत के द्वारा महिलाओं को रोजगार से जोड़ने हेतु हर संभव मदद किए जाने हेतु आश्वासन दिया गया। तथा समय-समय पर इस प्रकार की ट्रेनिंग वह आजीविका वर्धन हेतु प्रशिक्षण कार्यक्रम करवाने के लिए भी कहा गया। अधिशासी अधिकारी महोदय के द्वारा बताया गया कि महिलाओं का उत्साहवर्धन देखते ही बनता है महिलाओं के एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में महिलाओं ने काफी मन लगाकर प्रशिक्षण हासिल किया है उनके रोजगार के लिए जो भी नगर पंचायत से बन पड़ेगा महिलाओं के लिए करेंगे। कार्यक्रम का संचालन सिटी मिशन मैनेजर  सीमा पांडे के द्वारा किया गया।

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!