रुद्रपुर-(एम सलीम खान) शहर में मोबाइल छीनने वाले दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से छीने गए मोबाइल फोन भी बरामद किए हैं। पिछले कुछ दिनों से सरेआम एक व्यक्ति का मोबाइल लूटने वाले गिरोह के दो बाइक सवार लूटेरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से लूटा गया मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक बीती 12 म ई को पहाड़ गंज निवासी महबूब अली का मोबाइल फोन सीर गोटियां के पास दो बाइक सवार युवकों ने लूट लिया था।
लूट को अंजाम देकर दोनों युवक फरार हो गए थे। महबूब अली ने इस मामले की सूचना पुलिस को दी थी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ मंजूनाथ टीसी के निर्देश पर जिले में चोर उचक्के के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है।इस अभियान के तहत कोतवाली पुलिस ने रविवार की शाम खंड विकास अधिकारी के कार्यालय के रोड़ पर चेकिंग कर रही थी। पुलिस ने बाइक सवार दो संदिग्ध युवकों आते हुए देखा।
पुलिस को देखकर उन्होंने भागने का प्रयास किया। जिसके बाद पुलिस ने उन्हें दबोच लिया। पुलिस टीम ने जब उनकी तलाशी ली तो उनके पास से लूटा गया मोबाइल फोन बरामद हुआ। पूछताछ में दोनों ने अपने नाम रंजीत सिंह निवासी थाना बिलासपुर और हाल निवासी एलायंस कालौनी और गुरजेट सिंह निवासी पूरनपुर जिला पीलीभीत उत्तर प्रदेश बताया। पुलिस ने दोनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
उप निरीक्षक सतीश चंद्र कपाडी ने बताया कि पकड़े गए रंजीत पूर्व में भी चोरी के मामले में जेल जा चुका है। दोनों आरोपी रुद्रपुर के सिडकुल की कंपनी में नौकरी करते हैं। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक राजेंद्र प्रसाद सिपाही हेम चन्द्र फुलारा, कृष्णा टम्टा शामिल हैं।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें