“डौली रेंज में अवैध खनन पर बड़ी कार्रवाई, जेसीबी व दो ट्रैक्टर ट्रॉली जब्त”

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

लालकुआ- डौली रेंज के अंतर्गत मुखबिर की सूचना पर नया प्लॉट राजस्व पट्टा से लगते हुए गौला नदी आरक्षित वन क्षेत्र में एक जेसीबी बिना नम्बर एवं दो ट्रैक्टर ट्राली संख्याUK06CB6371एंवUK06CA6630 को अवैध खनन करते हुए मौके पर पकड़ा गया । जेसीबी और दोनों ट्रैक्टर ट्रालियों को कब्जे में लेकर डौली रेंज लालकुआ बन परिसर में सुरक्षित खड़ा किया गया है । अग्रिम विधिक कार्रवाई जारी है । छापामार  दल में वन क्षेत्राधिकारी नवीन सिंह पवार बन दरोगा राजकुमार एवं ललित पालीवाल बन आरक्षी रिहानअली एवं  रोशन बहादुर, प्रकाश सिंह पंकज,सोनू कार्की एवं वाहन चालक शाहिदवेग आदि कर्मचारी उपस्थित रहे ।

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!