उत्तराखण्ड ज़रा हटके रुद्रपुर

पौधे लगाना ही नहीं बल्कि उनका संरक्षण व सवधेन भी है जरूरी-ज़िलाधिकारी उदय राज सिंह….

ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर-  पौधा लगाने ही नहीं बल्कि उनका संरक्षण भी करना जरूरी है यह बात उधम सिंह नगर के ज़िलाधिकारी उदय राज सिंह एपीजे अब्दुल कलाम सभागार में अधिकारियों की बैठक लेते हुए कहा जिलाधिकारी महोदय का कहना था हरेला पर्व पर जनपद में शुरू होने वाले वुहदू वृक्षारोपण अभियान की तैयारियों की डॉ एपीजे अब्दुल कलाम सभागार में समीक्षा लेते हुए कही जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में 17 जुलाई को हरेला पर्व पूर्ण धूमधाम से मनाया जाएगा उन्होंने बताया

 

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी-बनभूलपुरा में 100 से ज्यादा घरों पर लगे लाल निशान, सर्वे के बाद अब चलेगा बुलडोजर......

कि इस वर्ष हरेला पर्व पर 17 जुलाई से 15 अगस्त तक लगभग 200000 पौधे रोपण किए जाएंगे उन्होंने कहा कि फलदार चौड़ी पत्ती वाले पौधों का रोपण अधिक से अधिक किया जाए उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि स्थान का नाम लगाए गए पौधे की संख्या फोटो लगाते समय के फोटोग्राफर पौधरोपण में शामिल जनप्रतिनिधियों का नाम सहित संपूर्ण डिटेल उपलब्ध कराने के निर्देश सभी विभाग के अधिकारियों को दिए जिलाधिकारी ने सभी विभाग के अधिकारियों के निर्देश दिए की खाली पड़ी परिसर में पौधरोपण हेतु 1 तथा ऊंची विभाग से समय से पौधे की मांग कर ली जाए उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा नगर निगम नगर निकाय नगर पंचायत के लिए निर्देश दिया कि शहरी क्षेत्र में हरियाली पर् विशेष ध्यान दिया

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- हल्द्वानी हिंसा के मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक की जमानत पर हाईकोर्ट से बड़ी ख़बर........

 

जाए तथा 15 वे वित्तीय से जल संरक्षण एवं सवधेन के अंतर्गत वृक्षारोपण भी किया जाए उन्होंने पंचायती राज विभाग के विभिन्न क्षेत्र में खाली पड़ी भूमि वुहदू स्तर पर वृक्षारोपण अभियान चलाने तथा अभियान में जनप्रतिनिधियों को भी शामिल करने के निर्देश दिए हैं जिलाधिकारी ने 1 तथा ऊंची विभाग के अधिकारियों को मांग के अनुसार पौधे वितरण करने के निर्देश दिए बैठक में डीएफओ हिमांशु बंगारी अपर जिलाधिकारी जय भारत सिंह पीढ़ी हिमांशु जोशी जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक बीएस राजपूत मुख्य उच्च अधिकारी भावना जोशी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे

Leave a Reply