
कोटद्वार – फाइनेंस कंपनियों में निवेश करने वालों की धनराशि वापस नहीं मिलने से आक्रोशित लोगों ने तहसील में प्रदर्शन किया। कहा कि लगातार मांग उठाने के बाद भी निवेशकों की समस्या को लेकर गंभीरता नहीं दिखाई जा रही है। ठगी पीड़ित जमाकर्ता परिवार के राष्ट्रीय महासचिव सुखदेव शास्त्री के नेतृत्व में सभी निवेशक तहसील परिसर में पहुंचे। जहां उन्होंने शासन-प्रशासन के खिलाफ धरना दिया। वक्ताओं ने कहा कि ठगी पीड़ितों के भुगतान के लिए अनियमित जमा योजनाएं पाबंदी अधिनियम 2019 (बड्स एक्ट) बनाया गया था, जिसमें ठगी पीड़ित आवेदक के आवेदन पर 180 दिन में उसकी जमा राशि के भुगतान के लिए विशेष न्यायधीश को अधिकृत किया गया था।

लेकिन अभी तक ठगी पीड़ितों का भुगतान नहीं हो पाया है। कहा कि भुगतान न होने से अब तक पांच लाख से ज्यादा ठगी पीड़ित आत्महत्या कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि देश का प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री बड्स एक्ट 2019 का सख्ती से पालन नहीं करवा पा रहे है। कहा कि इस एक्ट को कमजोर करने का षडयंत्र रचा जा रहा है। कहा कि एसी परिस्थितियों में प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री को अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए। इस मौके पर सुखदेव शास्त्री, गजेसिंह रावत, राजेंद्र सिंह, आंनदी देवी, भागीरथी देवी, अनीता, दर्शनलाल, उर्मिला, प्रेमलाल, चंद्र सिंह, कल्पना रावत, विजय लक्ष्मी, कल्पना रावत, विजयलक्ष्मी भारती, विभा अग्रवाल मौजूद रहे।
