उत्तराखण्ड ज़रा हटके रुद्रपुर

भारी वाहनों के प्रवेश को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने जारी किए निर्देश..

ख़बर शेयर करें -

अब रात्रि 11 बजे के बाद ही शहरी क्षेत्र में भारी वाहनों को मिलेगी एंट्री

रुद्रपुर-(एम सलीम खान)वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ मंजूनाथ टीसी शहरी क्षेत्र में भारी वाहनों के प्रवेश को लेकर सख्त नजर आए। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने शहरी क्षेत्र में भारी वाहनों के प्रवेश के लिए नये निर्देश जारी किए हैं। जिसके तहत भारी वाहनों को अब रात्रि 11 बजे के बाद ही शहरी क्षेत्र में प्रवेश मिलेगा।

यह भी पढ़ें 👉  पुलिस का शराब पीकर वाहन चलाने वालों व लोडिंग वाहनों का सघन चैकिंग अभियान लगातार जारी 05 चालक गिरफ्तार......

 

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ मंजूनाथ टीसी ने बताया कि मौजूदा समय में जनपद ऊधम सिंह नगर में भारी वाहनों की एंट्री रात्रि दस बजे से थी। लेकिन गर्मी का मौसम चल रहा है।जिस कारण देर रात तक सड़कों पर आम जनमानस की चहल-पहल रहती है।आम जनमानस की समस्या को मद्देनजर रखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ मंजूनाथ टीसी ने निर्देश दिए हैं कि भारी वाहनों को शहर में अब प्रवेश रात्रि 11 बजें से दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  पुलिस ने कस्बा श्रीनगर में आमजन में सुरक्षा की भावना प्रबल करने एवं सौहार्दपूर्ण माहौल कायम करने हेतु निकाला फ्लैग मार्च......

 

इस संबंध में एस एस पी ने निर्देश जारी कर दिए हैं। आपकों बता दें कि भीषण गर्मी के मौसम में आम जनमानस रात्रि में कुछ राहत मिलने के कारण सड़कों पर चहल-पहल रहती है। जिसके मद्देनजर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ मंजूनाथ टीसी ने यह निर्देश दिए हैं। जिससे भारी वाहनों से किसी तरह का माली नुकसान न हो। वही आम जनमानस ने उनके इस निर्णय का स्वागत किया है। 

Leave a Reply